चोरी की नौ बाइके और एक टेंपो बरामद नवादा कार्यालय. जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. चोरी की नौ बाइकें और एक ऑटो के साथ तीन चोरों को धर दबोचा है. सिरदला पुलिस ने विजयपुर, भट्टबिगहा, चौली व झगरी बिगहा गांव में छापेमारी कर गैंग का पर्दाफाश किया है. इसका खुलासा एसडीपीओ रजौली गुलशन कुमार ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में किया है. उन्होंने बताया कि जिले में लगातार बाइक चोरी की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर सिरदला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआइटी टीम गठित कर विजयपुर भटबिगहा, चौली और झगरी बिगहा गांव के विभिन्न ठिकानों से चोरी की नौ बाइकों तथा एक टेंपू को जब्त किया है. मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मास्टर चाबी का इस्तेमाल गिरफ्तार अपराधियों ने बाइक की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अपराधियों ने बताया है कि वाहनों की पहले रेकी की जाती थी और मौका मिलते ही मास्टर चाबी से बाइक या अन्य वाहनों को बेखौफ चोरी कर अपने साथ लेकर चंपत हो जाया करते थे. शातिर चोर चोरी की बाइक या अन्य वाहनों को दूसरे जिलों में ले जाकर अवैध कार्य में इस्तेमाल करते थे. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के विजयपुर भट बिगहा गांव के कैलाश राजवंशी के पुत्र आशीष राजवंशी, चौली गांव के गोरे लाल के पुत्र सूरज कुमार और सुरेश साह के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है. सिरदला पुलिस चोरी गयी बाइकों का सत्यापन कर सभी मोटरसाइकिल मालिकों को सूचित कर रही है. इसके बाद न्यायिक प्रक्रिया के बाद उनको उनकी बाइक दे दी जायेगी. साथ ही पुलिस वाहन चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बाइक चोर काफी सक्रिय बता दें कि जिले में बाइक चोर काफी सक्रिय है. वाहन चोर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूम-घूम कर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. चोरी की बाइक आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा दी जाती है. उसके बाद बाइक का किसी अवैध कार्य में यानि शराब के अवैध कार्य में उपयोग किया जाता है. बाइक चोरों ने पुलिस को परेशान कर रखा है. सिरदला इलाके से पहले भी दर्जनों चोरी गयी बाइकें पहले भी बरामद हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है