बिहार होमगार्ड मांगों को लेकर करेंगे धरना-प्रदर्शन

27 से 30 जनवरी तक किया जायेगा चरणबद्ध आंदोलन

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:47 PM

नवादा नगर. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की जिला ईकाई 21 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगी. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. गुरुवार को पुरानी जेल बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने बैठक आयोजन की. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रभात चक्रवर्ती ने की. उन्होंने बैठक कर बताया कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ, बिहार पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिवासिय धरना-प्रदर्शन किया जाना है. 27 जनवरी को धरनास्थल पर इकट्ठा होकर संकट मोचन मंदिर गुणावां तक शांतिपूर्ण रैली प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं, 28 जनवरी को सभास्थल नगर थाना के बगल में गृह रक्षक थाली प्रदर्शन करेगी. इसमें थाली बजाते हुए संकट मोचन मंदिर तक जाने के बाद फिर से सभा स्थल पर आकर इसे समाप्त किया जायेगा. 29 जनवरी को सभास्थल के पास से संध्या 5:00 बजे मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया जायेगा. 30 जनवरी को सभी संघ प्रतिनिधि अपने जिला के सांसद व विधायक को ज्ञापन सौंपेगें. अगर इससे भी सरकार राज्य के गृहरक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं करती है, तो 31 जनवरी को केंद्रीय समिति की बैठक में अगले चरण के आंदोलन की घोषणा की जायेगी. मौके पर सचिव मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, मनोज प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, गौरीशंकर प्रसाद व अन्य संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version