वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

चोरी गयी स्काॅर्पियो व बाेलेरो पटना में कबाड़ दुकान से बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 10:38 PM

चोरी गयी स्काॅर्पियो व बाेलेरो पटना में कबाड़ दुकान से बरामद नवादा कार्यालय. पुलिस ने अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. चोरी गयी दो गाड़ियों को भी बरामद किया गया है. चोर गिराेह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. यह जानकारी शुक्रवार को एसपी अंब्रीश राहुल ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि जिले के नरहट थाना क्षेत्र में पिछले माह दो स्थानों से दो वाहनों की चाेरी हुई थी. इसकी प्राथमिकी नरहट थाने में वाहन मालिकों नेे दर्ज करायी थी. इसी मामले के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों से पूछताछ के आधार पर राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में स्थित एक कबाड़ की दुकान से चोरी गयी गाड़ियों को बरामद किया गया. साथ ही कबाड़ दुकान के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि नरहट थाना में तीन जुलाई को नरहट निवासी सेराजउद्दीन पिता सफीक उल्लाह ने अपनी स्काॅर्पियो की चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद 27 जुलाई को ग्राम खनवां निवासी रंजीत सिंह, पिता पारस सिंह ने अपनी बाेलेरो चोरी होने की शिकायत नरहट थाने में दर्ज करायी थी. इस मामले को गंभीरता से लिया गया और नरहट थानाध्यक्ष उमा शंकर सिंह के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. एसआइटी ने अनुसंधान के क्रम में चोरी गयी गाड़ियों को पटना के फुलारी शरीफ के एफसीआइ रोड में जहांगीर के मकान के सामने स्थित कबाड़ी दुकान से बरामद किया. इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के कजूर निवासी श्रीराम उर्फ अशोक सिंह के बेटे मोनू कुमार, वजीरगंज थाना क्षेत्र के मलिकपुर निवासी संजय यादव के बेटे कुंदन कुमार और वैशाली जिले के लालगंज के रेपुरा निवासी शमशुद्दीन के बेटे कबाड़ी दुकानदार हैदर कुरैशी शामिल हैं. मोनू व कुंदन पर कई मामले एसपी ने बताया कि कांड से जुड़े अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है. उनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी. मोनू व कुंदन की गिरफ्तारी नरहट थाना क्षेत्र के सहगाजीपुर पुल के पास से की गयी है. मोनू व कुंदन का आपराधिक इतिहास रहा है. इन दोनों अपराधियों पर जिले के नरहट थाना सहित पटना जिले के फुलवारी शरीफ तथा दानापुर थाने में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं. वाहन मालिकों से अपील उन्होंने बताया कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य मास्टर चाबी के जरिये वाहन की चोरी कर कबाड़ में बेच दिया करते थे. एसपी ने वाहन मालिकों से अपील की है कि किसी भी पुराने वाहन का लॉक पुराना होने पर बदल देना चाहिए. गिरफ्तार अपराधी के अनुसार, पुरानी गाड़ी को किसी भी चाब से आसानी से खोल लेते हैं. इसीलिए, गाड़ी पुरानी होने पर लॉक अवश्य बदल देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version