मजदूरों का पलायन रोकने के लिए हर संभव किया जायेगा प्रयास : डीएम

डीएम रवि प्रकाश ने घायल बच्चों केे अभिभावकों से मिलकर दी सांत्वना

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:47 PM

नवादा कार्यालय. 22 नवंबर की देर रात को सदर प्रखंड के समाय पंचायत अंर्तगत स्टालिन नगर से ईंट भट्ठों पर काम करने जा रहे मजदूरों से भरी गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने से बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी थी. 18 लोग घायल हो गये थे. इस घटना के बाद डीएम रवि प्रकाश रविवार को स्टालिन गांव जाकर मृतक के परिजनों व घायलों से मिलकर उनके दर्द को बांटा. डीएम का मानवीय रूप गांव में देखने को मिला. नालंदा जिले के बेन थाना के सिरनामा पुल के निकटदुर्घटना ग्रस्त हुई पिकअप वैन में दो मजदूर व दो साल की बच्ची की मौत हुई थी, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं. इसमें तीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. डीएम स्टालिन नगर में पीड़ित परिवारों से मिलते हुए कई स्थानों पर भावुक होते दिखे. वहीं, घायल छोटे बच्चे के पास जमीन पर बैठकर उनके जख्म को देखा व हरसंभव बेहतर इलाज की बातें कहीं. डीएम के मानवीय रूप को देखकर गांव वाले भी अपनापन महसूस किये. डीएम ने पीड़ित परिवारों से कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. जिला प्रशासन आपलोगों की सेवा में तत्पर है व जिला प्रशासन की तरफ से आपलोगों को हर सम्भव मदद किया जायेगा. उन्होंने वहां के लोगों से सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तृत जानकारी ली. अधिकारियों से सरकार की योजनाओं का लाभ देने को कहा: डीएम ने अधिकारियों से जानकारी ली कि मनरेगा के तहत कितने लोगों को अब तक जॉब कार्ड मिला है, कितने भूमिहीन लोगों को बंदोवस्ती की गयी है. इंदिरा आवास योजना से कितने लोग लाभान्वित हैं. डीएम ने कहा कि मजदूरों का पलायन रोकने के लिए जिले में हर संभव प्रयास किया जायेगा. बच्चों की पढ़ाई एवं आवासीय स्कूल के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने के लिए सीओ को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवारों को लाभ दिया जाये. श्रम अधीक्षक को पीड़ित परिवारों के लिए बिहार शताब्दी योजना एवं अन्य लाभ देने को कहा. जिला कल्याण पदाधिकारी को भी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निर्देश दिया. अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं का लाभ प्रभावित परिवारों तक पहुंचना सुनिक्षित करें. आयुष्मान व राशन कार्ड बनाने के लिए शिविर स्टालिन नगर में राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया. डीएम ने घायल परिवारों के इलाज के लिए चिकित्सा सुविधा बेहतर बनाने को कहा. जिलाधिकारी ने समाज के प्रबुद्ध लोगों से आग्रह किया कि इन मजदूरों के पलायन को रोकने व उनके बच्चों की शिक्षा के लिए जागरूक करने का प्रयास करें. गांव में पेयजल, शिक्षा आदि की व्यवस्था का इंतजाम किया गया. डीएम के निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर व अंचल अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version