Loading election data...

अंतिम दिन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 24 व सदस्य पद के लिए 96 लोगों ने कराया नामांकन

तीन दिनों में पैक्स अध्यक्ष के 52 व सदस्यों के लिए 177 ने अभ्यर्थियों ने कराया नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:44 PM
an image

रजौली. पैक्स चुनाव को लेकर जारी नामांकन के तीसरे व अंतिम दिन बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 24 व सदस्यों पद पर 96 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रखंड परिसर में पुलिस बल मुस्तैद रहे. अंतिम दिन नगर पंचायत के प्रत्याशी रामनंदन सिंह, पैक्स अध्यक्ष पद के लिए रजौली पश्चिमी पंचायत से अमित सिंह, हरदिया पंचायत से रंजीत कुमार, फरका बुजुर्ग पंचायत से कारू यादव व ध्रुव पांडेय, जोगियामारण पंचयात से नरेश चौधरी, सवैयाटांड़ पंचायत से मो रियाजुद्दीन व धमनी पंचायत से दीपक मोदी समेत 24 लोगों ने नामांकन दर्ज करवाया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव झा ने बताया कि पैक्स चुनाव के अंतिम दिन 24 पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों व 96 सदस्यों ने नामांकन करवाया है. उन्होंने कहा कि सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीपीआरओ राजन कुमार, एमओ राजेश कुमार गुप्ता व बीडब्लूओ साजन स्नेही के सहयोग से तीन दिनों तक चले नामांकन में कुल 52 पैक्स अध्यक्ष पद व 177 सदस्य पद के लिए नामांकन हुआ है. साथ ही कहा कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नगर पंचयात से 5, लेंगुरा से 3, अंधरबारी से 3, अमावां पश्चिमी से 6, रजौली पश्चिमी से 3, मुरहेना से 2, अमावां पूर्वी से 2, सवैयाटांड़ से 2, फरका बुजुर्ग से 2, बहादुरपुर से 4, रजौली पूर्वी से 3, चितरकोली से 4, सिरोडाबर से 3, हरदिया से 3, जोगियामारण से 3 एवं धमनी से 4 लोगों ने नामांकन करवाया है. उन्होंने कहा कि 14 से 16 नवंबर तक स्क्रूटनी किया जाएगा. स्क्रूटनी के बाद नाम वापसी हेतु अंतिम दिन 19 नवंबर सुनिश्चित है. वहीं 26 नवंबर को मतदान एवं 27 नवंबर को मतगणना का कार्य किया जाना सुनिश्चित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version