ककोलत जलप्रपात का आनंद उठा रहे सैलानी

प्रत्येक बुधवार को ककोलत रहेगा बंद

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:54 PM

प्रत्येक बुधवार को ककोलत रहेगा बंद गोविंदपुर. जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत ककोलत शीतल जलप्रपात में रविवार को सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सैकड़ों की संख्या में सैलानियों व कांवरिये ककोलत शीतल जलप्रपात पहुंचकर जलप्रपात का आनंद उठाये. लोगों ने कुंड में स्नान करने के बाद ककोलत जलप्रपात सौंदर्यीकरण का आनंद लिया. ककोलत खुलने से सैलानियों में काफी खुशी देखी गयी. रविवार को स्नान करने पहुंचे कई लोगों ने बताया कि ककोलत बहुत दिनों से बंद था. इससे ककोलत आने पर लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ता था. अब ककोलत खुल जाने से सैलानियों को लौटना नहीं पड़ेगा. आज लोग ककोलत जलप्रपात का आनंद उठा रहे हैं. ककोलत का सौंदर्यीकरण लोगों को आकर्षित कर रहा है पहले से बहुत अच्छा दिख रहा ककोलत ककोलत जलप्रपात में महिला व पुरुषों के नहाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, कैफेटेरिया, प्रशासनिक भवन, अमानती रूम, शौचालय, पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. सैलानियों ने कहा कि पहले से काफी अच्छी व्यवस्था हो गयी है. सैलानियों के प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार के पास टिकट काउंटर बनाया गया है. लोगों को टिकट काउंटर से टिकट लेने के बाद गेट के अंदर प्रवेश दिया जाता है. इसके लिए मेन गेट पर वन विभाग कर्मी को तैनात किया गया है. शनिवार व रविवार को शुल्क 20 रुपये फोरेस्टर अरविंद कुमार रजक ने बताया कि ककोलत में प्रवेश के लिए शुल्क रखा गया है. उसके लिए टिकट काउंटर बनाया गया है. टिकट काउंटर से टिकट लेने के बाद ही लोगों को ककोलत जलप्रपात में प्रवेश दिया जायेगा. प्रति व्यक्ति 10 रुपया निर्धारित किया गया है. वाहन पार्किंग के लिए मोटरसाइकिल का 20 रुपये, तीन पहिया वाहन का 30 रुपये, चार पहिया वाहन 50 रुपये और बस तथा भारी वाहन का 100 रुपये निर्धारित किया गया है. शनिवार और रविवार को ककोलत में लोगों को प्रवेश के लिए 10 के बजाय 20 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. बाकी के दिन 10 रुपये ही लगेगा. उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन प्रत्येक बुधवार को ककोलत बंद रहेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुबह 7:00 से संध्या 4:00 बजे तक ही टिकट काउंटर खुला रहेगा और संध्या 5:00 बजे तक ककोलत परिसर से सैलानियों को खाली करवा दिया जायेगा. ककोलत परिसर में साफ-सफाई को लेकर स्नान के लिए सैलानियों को साबुन, शैंपू लाने पर प्रतिबंध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version