अवैध उत्खनन में संलिप्त ट्रैक्टर जब्त
पुलिस ने करायी प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने करायी प्राथमिकी दर्ज फोटो-थाना परिसर में जब्त बालू लदा ट्रैक्टर प्रतिनिधि, रजौली स्थानीय थाना क्षेत्र के सतगीर गांव से रविवार की सुबह अपर थानाध्यक्ष सह एसआइ गौतम कुमार ने अवैध उत्खनन में संलिप्त बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार अभियान चल रहा है. परंतु, फिर भी बालू माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रतिदिन अवैध तरीके से नदियों से बालू का खनन कर रहे हैं. इससे सरकार के लाखों रुपये के राजस्व का चूना खनन माफियाओं की ओर से लगाया जा रहा है. इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि अवैध बालू उत्खनन को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आलोक में पुलिस बलों के सहयोग से सतगीर गांव के धनार्जय नदी बालू घाट से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जब्त ट्रैक्टर को थाना परिसर में लगाया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले को लेकर खनन पदाधिकारी को सूचना दी गयी है. इसके बाद अग्रेतर कानूनी कार्रवाई करते हुए खनन निरीक्षक ने ट्रैक्टर चालक सह मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अग्रेतर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है