12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर की कई सड़कों पर आवागमन रहेगा बंद

पकरीबरावां, जमुई की ओर जाने के लिए खरांट मोड़ से ही जायेंगी गाड़ियां

नवादा कार्यालय. 10 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को लेकर यातायात व्यवस्था में भारी बदलाव किया गया है. जिला मुख्यालय और अन्य स्थानों पर सीएम के कार्यक्रम को लेकर यह बदलाव संबंधित सूचना जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार जिला में प्रगति यात्रा के दौरान गोविंदपुर के सरकंडा, रजौली करीगांव, अकबरपुर माखर हुडरही खेल मैदान, नहर पर, जिला अतिथिगृह, समहरणालय डीआरडीए भवन में कार्यक्रम आयोजित है. मुख्यमंत्री के आगमन व कार्यक्रम को लेकर यातायात का सुगम संचालन के लिए कई रोड पर आवागमन में परिवर्तन किया गया है. इन सड़कों में यातायात व्यवस्था में किया गया है परिवर्तन: आठ फरवरी की रात 10:00 बजे से लेकर 10 फरवरी की रात 10:00 बजे तक कोई भी बड़ी व्यावसायिक बस, ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप इत्यादि वाहन धर्मशिला हॉस्पिटल से पकरीबरावां रोड, कादिरगंज, कौआकोल के रास्ते नहीं जायेगी. भारी वाहन खराट मोड़ के तरफ से होते हुए वारिसलीगंज की तरफ से जायेगी. 10 फरवरी को सुबह 8:00 से शाम 8:00 बजे तक इन सड़कों पर गाड़ियां बंद रहेंगी. सदभावना चौक, रजौली बस स्टैंड से आइटीआइ होते हुए अकौना पेपर साल्ट रेस्टोरेंट तक, कादिरगंज से एसएच- आठ पर प्रजातंत्र तक, बाबा के ढाबा से विजय बाजार तक, इंटरमीडिएट के दूसरी पाली के परीक्षार्थियों से 10 फरवरी के परीक्षा में शामिल होने के लिए 11:30 बजे तक ही अपने सेंटर पर पहुंचने को कहा गया है. 10 फरवरी को मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान 11:00 दिन से नेशनल हाइवे स्थित स्वास्तिक रेस्टोरेंट से नेशनल हाइवे स्थित नहर पर से शहर में प्रवेश करेंगे. इस दौरान सभी गाड़ियां बंद रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें