नवादा कार्यालय. दुर्गापूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले की पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है. पूजा के दौरान खलल पैदा करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है. एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर पुलिस केंद्र नवादा में बुधवार की कुछ विशेष पुलिसकर्मी को विशेष परिस्थिति से निबटने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया. दुर्गापूजा में किसी भी परिस्थिति में असामाजिक तत्वों व हिंसा फैलाने वालों से निबटने के लिए पुलिस विभिन्न संसाधन को पहले मेंटेन कर तैयार कर लिया है. इसमें से टियर गैस, वाटर केनन, बज्र, लैंड माइंस, तीन ट्रूप तथा एक कैदी वाहन को विभिन्न परिस्थितियों में निबटने के लिए तैयारी कर ली गयी है. पुलिस केंद्र स्थित सार्जेंट मेजर स्वाति कुमारी व सार्जेंट सोनू कुमार तथा तरुण कुमार ने पुलिस केंद्र में तैनात अनुभवी पुलिसकर्मी को विशेष प्रशिक्षण दिया है. किस परिस्थिति में अश्रु गैस व वाटर केनन का इस्तेमाल किया जायेगा, कैसे हिंसक फैलाने वालों को नियंत्रण किया जा सकता है. विभिन्न तरकीब बताकर पुलिस केंद्र में पुलिसकर्मी को प्रशिक्षित कर तैयार किया गया है. पुलिस के सहयोग के लिए विभिन्न संसाधन को भी जांच परख कर तैयार कर लिया गया है. गौरतलब है कि दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है. किसी भी परिस्थिति में शांतिपूर्ण माहौल को भंग नहीं होने देंगे. एसपी अभिनव धीमान ने दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल मे आम लोगो से अपील की कि एक-दूसरे की सहयोग प्रदान करें. लेकिन असामाजिक तत्वों तथा शांतिपूर्ण माहौल में खलल पैदा करने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी. शांति भंग करने वाले किसी भी परिस्थिति में बक्से नहीं जायेंगे, इसके लिए विशेष पुलिस को प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिसकी पूरी तैयारी कर रखी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है