पांच फरवरी से किउल-गया रेलखंड की दोनों पटरियों पर दौड़ेंगी ट्रेनें
दोहरीकरण के बाद कई नयी ट्रेन चलने के भी आसार
नवादा नगर. जिले के किऊल-गया रेलखंड पर दोहरीकरण अंतिम चरण भी अब पूरा हो गया है. पांच फरवरी से नवादा से तिलैया तक भी डबल रेललाइन पर ट्रेनें दौड़ती दिखेंगी. इसके साथ ही किऊल से गया तक डबल रेललाइन पर निर्बाध रेल यात्रा शुरू हो जायेगी. नये रेल पटरियों पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रायल किया गया. इससे पहले डीजल ट्रायल इंजन से ट्रायल किया गया था. बता दे कि किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण की शुरुआत 2016 में हुई थी और इसे मार्च 2022 में पूरा करना था. हलांकि, दो साल देर से ही सही अब यह दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है. इस दौरान किऊल गया रेलखंड पर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को निरंतर सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है. रेल विभाग की ओर से दोहरी पटरी पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि किउल-गया रेलखंड पर 129 किमी मानपुर से लखीसराय स्टेशन तक दोहरीकरण कार्य पिछले आठ साल से से चल रहा है. अब यह पूरा हो गया है. 10 दिन पहले डीजल इंजन नये ट्रैक का हुआ ट्रायल नवादा स्टेशन से तिलैया जंक्शन तक दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद एक दस दिन पहले डीजल इंजन नये ट्रैक का ट्रायल किया गया था और इसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रायल किया गया. इसके तहत नये ट्रैक पर 120 किमी की रफ्तार से ट्रायल इंजन दौड़ी. यातायात निरीक्षक की देखरेख में इस ट्रैक पर दो टर्म अप और डाउन ट्रायल किया गया. 15 मिनट में यात्रा पूरी ट्रायल के दौरान नये ट्रैक पर फुल स्पीड में ट्रेन ट्रायल इंजन को चलाया गया था. जानकारी के अनुसार, ट्रायल इंजन ने महज 15 मिनट में ही इस दूरी को तय कर लिया. सफलतापूर्वक ट्रायल के बाद यह उम्मीद जग गयी है कि अब शीघ्र ही सम्पूर्ण केजी रेलखंड पर दोहरे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन निर्बाध रूप से हो सकेगा. पांच फरवरी को सीआरएस का होना है निरीक्षण पांच फरवरी को सीआरएस का इंस्पेक्शन होगा. नवादा तिलैया रेलखंड का नवादा तिलैया रेलखंड का दोहरीकरण पूरा हो गया है. बारी-बारी से बाकी सारे काम को अंजाम दिया जा रहा है. पहले डीजल इंजन से ट्रायल हुआ था. फिर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रायल किया गया है. ट्रायल सफल रहा. और अब पांच फरवरी को सीआरएस का इंस्पेक्शन होगा. छह फरवरी से नवादा तिलैया के बीच दोहरी रेललाइन पर ट्रेन चलने लगेगी. बता दें कि किउल-गया रेलखंड पर वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक 19 किमी दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद पिछले साल ही परिचालन शुरू हो गया था. इसके बाद अब नवादा से तिलैया स्टेशन तक मात्र 18 किमी. तक दोहरीकरण होना शेष रह गया था जो अब पूरा हो गया है. इसे पूरा हो जाने के बाद इस रूट की सूरत पूरी तरह से बदल जाएगी और इस पर कई नई गाड़ियों का परिचालन संभव हो सकेगा. रेल पटरी के दोहरीकरण कार्य पूरा हो जाने के बाद कई नई ट्रेन चलने के भी आसार हैं. क्या कहते हैं पदाधिकारी नवादा से तिलैया जंक्शन 18 किलोमीटर दोहरीकरण का काम पूर्ण कर लिया गया है. स्पीड ट्रायल भी हो चुकी है. अब पांच फरवरी को सीआरएस होगी और इसके बाद दोनों पटरियों पर ट्रेन चलने शुरू हो जायेगा. तारकेश्वर प्रसाद, वरीय रेल अभियंता नवादा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है