कार की स्टेयरिंग के पास बने तहखाने से शराब जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार

कार की बॉडी को मोडिफाइ कर ले जायी जा रही थी शराब

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 11:55 PM

कौआकोल, नवादा.

शराबबंदी के बाद भी शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. झारखंड से शराब लाने के लिए शराब धंधेबाज विभिन्न तरह के तरकीब अपना रहे हैं. बुधवार को कौआकोल पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक कार के इंजन के पास बने तहखाने से करीब 141 रॉयल स्टेग की बोतलें बरामद की. मौके से शराब धंधेबाज व इसे रास्ता क्लीयर कराने वाले लाइनर को भी गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान रोह थाना के महकार गांव निवासी उमेश यादव के पुत्र कौशल कुमार के रूप में हुई है. वहीं, लाइनर के रूप में काम कर रहे युवक जिले के गोविंदपुर के सोनु कुमार बताया जाता है. कौआकोल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार नंबर की एक कार से 141 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया है कि कौआकोल जंगल की रास्ते एक हुंडइ सेंट्रो कार पार कर रहा था. पुलिस शक की आधार पर कार को रोका तलाशी की क्रम में बड़े पैमाने पर शराब की बोतलें छिपाकर रखी गयी थीं. स्टेरिंग की बगल में ऐसे तहखाने बना रखे थे कि किसी को यकीन तक नहीं होगा. इसके नीचे ऊपर कितने बोतल छिपा के रखा हुआ था. मौके से पुलिस कार सहित धंधेबाज को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ करने पर धंधेबाज खुद व खुद कार की बॉडी की अंदर से शराब की बोतले निकलने लगे. कुछ देर के लिए पुलिस की भी आंखे फटी की फटी रह गयी है. धंधेबाजों ने कार की बॉडी को मोडिफाइड कर कार की अंदर बड़े तहखाने बना रखा था, जिसके अंदर बड़े पैमाने पर झारखंड से शराब की तस्करी की जा रही थी. कई तरह से हो रही है तस्करी:

गौरतलब है ऐसे यदा कदा ही ऐसे धंधेबाज पुलिस की हाथ चढ़ पाती है. शराबबंदी के बाद गैस सिलिंडर से लेकर विभिन्न वाहनों में बड़े-बड़े तहखाने बनाकर शराब तस्करी की जाती है. यहां तक की स्थानीय स्तर पर कपड़े की फेरीवाले बनकर कपड़ो की बीच बॉक्स बनाकर शराब की तस्करी होते पकड़ा गया है. यदा कदा पुलिस के हाथो पकड़े जाने पर मामले की खुलासा होता है, ऐसे झारखंड से शराब धंधा का सिलसिला लगातार होते रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version