22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा से सीधे पटना का सफर : विवेक ठाकुर

नवादा स्टेशन से एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

नवादा स्टेशन से एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नवादा कार्यालय. भाजपा नेता व नवादा सांसद विवेक ठाकुर के प्रयास से जिले की जनता को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात के बाद दो और बड़ी सौगात मिली है. जिले के लोग अब सीधे पटना आ-जा सकेंगे. सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि राजगीर से खुलने वाली राजगृह इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार तिलैया जंक्शन तक कर दिया गया है. साथ ही बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का विस्तार किउल तक कर दिया गया है. बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस के विस्तार से अब लोग शेखपुरा, वारिसलीगंज, नवादा और तिलैया जंक्शन से सीधे पटना आ-जा सकेंगे. विवेक ठाकुर ने कहा कि यह क्षेत्रवासियों की बहुत दिनों से मांग थी, जो आज पूरी हुई है. अब नवादा के लोगों को पटना जाने और नवादा आने के लिए कहीं बीच में ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. विवेक ठाकुर ने बताया कि रेलमंत्री से मुलाकात कर नवादा – बिहारशरीफ नयी रेल लाइन के निर्माण तक वैकल्पिक व्यवस्था के लिए नवादा से पटना के लिए सीधे ट्रेन सेवा का आग्रह किया था, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति दी थी. इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं आकांक्षी जिला नवादा और शेखपुरा की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का समस्त नवादावासियों की तरफ से आभार प्रकट किया. 18 सितंबर से बुद्ध पूर्णिमा का परिचालन जिले में यात्री सुविधाओं के मद्देनजर 18 सितंबर से दो अक्तूबर तक राजगीर से किउल तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. इसे लेकर यात्रियों में काफी खुशी देखी जा रही है. यह ट्रेन राजगीर से खुलकर नटेसर, तिलैया, नवादा, वारिसलीगंज, शेखपुरा के रास्ते किउल तक जायेगी. फिर किउल से राजगीर तक इसी रास्ते से लौटेगी. 03266/03265 राजगीर-किउल-राजगीर पितृपक्ष मेला स्पेशल का परिचालन होने से यात्रियों को विशेष सुविधाएं प्राप्त होंगी. जानकारी के अनुसार, इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन गाड़ी संख्या 14223/14224 वाराणसी-राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जायेगा. अर्थात, इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, शयनयान के तीन कोच एवं साधारण श्रेणी के सात कोच तथा एसएलआर के दो कोच सहित कुल 13 कोच होंगे. यह ट्रेन सुबह 6ः10 बजे राजगीर से खुलकर 10ः15 बजे किउल पहुंचेगी. वापसी में शाम पांच बजे खुलकर रात 9:15 बजे राजगीर पहुंचेगी. नटेसर, तिलैया, नवादा, वारिसलीगंज, शेखपुरा स्टेशन पर इसका ठहराव दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें