10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड पर इ-रिक्शा बेतरतीब खड़ा करने से लगता है जाम

शहर की मुख्य सड़कों पर जाम का सबसे बड़ा करण इ-रिक्शा

रजौली.

शहर की मुख्य सड़कों पर जाम का सबसे बड़े कारणों में इ-रिक्शा हैं. बढ़ रहे ई-रिक्शा से यातायात पर असर पड़ रहा है. अनियंत्रित होती स्थिति का सबसे मुख्य कारण इनके लिए कोई सही व्यवस्था नहीं है. इ-रिक्शा चालकों के पास न वैध ड्राइवरी लाइसेंस होता है और न हीं जायज परमिट न होने के बावजूद शहरों के मुख्य मार्गों को अलावा अंदरूनी सड़कों पर भी दिख जायेंगे. इसके कारण बायपास से लेकर बजरंगबली चौक और पुरानी बस स्टैंड एवं बैंक तक पूरी तरह रोड जाम रहता है. साथ ही सुबह के चार-पांच घंटे नीचे बाजार स्थित शिव मंदिर के पास रहे सब्जी आढ़त में भी इ-रिक्शा द्वारा भयंकर जाम लगा रहता है. नगर पंचायत की सड़कों पर इ-रिक्शा की धमाचौकड़ी इस कदर है कि जिस सड़क पर नजर डाले, तो इनकी कतार रेलगाड़ी की तरह नजर आती है. चौक-चौराहों पर सवारी बैठाने के लिए रास्ता घेर लेते हैं. इससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है.

रास्ते में फंसती है आवश्यक सेवाओं की गाड़ियां:इनकी संख्या इस कदर बढ़ गयी है कि पुलिस के जवान अगर चौराहा साफ भी कराते हैं, तो पुलिस के हटते ही वैसी स्थिति फिर पैदा हो जाती है. इसका असर यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है. इससे अनुमंडलीय अस्पताल से रेफरल मरीज अपने गंतव्य व अस्पताल आने में काफी परेशान होते हैं. वहीं, गर्मी के समय में अगलगी की घटना होने पर अग्निशामक वाहन भी जाम का शिकार हो जाता है. साथ ही पुलिस वाहनों को भी आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

परमिट, रूट और स्टैंड न होने से बढ़ रही समस्या:

इ-रिक्शा से जाम का मुख्य कारण इनके लिए परमिट, रूट और स्टैंड नहीं होना है. इलेक्ट्रिक वाहन होने के चलते इन्हें परमिट में छूट मिली हुई है. दवा दुकानदार पिंकु लाल ने कहा कि परमिट की छूट के कारण इनकी संख्या बढ़ गयी हैं. उन्होंने बताया कि मुख्य मार्गों से इन्हें मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन को रूट निर्धारण करना चाहिए. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल के मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि चौक-चौराहों पर बेतरतीब ढंग से इ-रिक्शा खड़े होते हैं. इससे जाम लगता है और मरीजों को अस्पताल आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.क्या कहते हैं नगर पंचायत पदाधिकारी:इस बाबत पर नगर पंचायत पदाधिकारी राजेश ने बताया कि टेम्पों स्टैंड व फुटपाथी दुकानदारों के लिए अंचलाधिकारी से जमीन की मांग की गयी है. किंतु, उनके द्वारा अबतक नगर पंचायत कार्यालय के लिए जमीन नहीं दी गयी है. साथ ही कहा कि जैसे ही अंचलाधिकारी द्वारा जमीन मुहैया करायी जायेगी है. शहर को जाम की समस्या से मुक्त कराया जायेगा. ऐसी स्थिति में इ-रिक्शा चालकों से अनुरोध है कि वे बेवजह चौक-चौराहे पर जाम नहीं लगाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें