24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से गिरी शिक्षिका पर चढ़ा ट्रक, मौत

बालू लदे ट्रक ने पीछे से बाइक में मारी टक्कर

बाइक से गिरी शिक्षिका पर चढ़ा ट्रक, मौत

बालू लदे ट्रक ने पीछे से बाइक में मारी टक्कर

बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी

स्कूल में छुट्टी होने के बाद लिफ्ट मांग कर बाइक पर बैठी थी शिक्षिका

प्रतिनिधि, नारदीगंज

थाना क्षेत्र की नारदीगंज-खराट सड़क पर राधा पब्लिक स्कूल के समीप बालू लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर शिक्षिका की मौत घटनास्थल हो गयी. वहीं बाइक चालक आंशिक रूप से जख्मी हो गया है. मृतका की पहचान उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसौढ़ा (हिंदी) विद्यालय की शिक्षिका किरण कुमारी के रूप में की गयी है. वह मूलतः नवादा प्रखंड के कादिरगंज ओपी गुरम्हा भैरो बेलदारी निवासी रामनंदन चौहान की 40 वर्षीय पत्नी थी. घटना शुक्रवार की शाम करीब चार बजे के आसपास में हुई. इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर भगाने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही स्वजन व शुभ चिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. स्वजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. सांत्वना देने में लोग लगे रहे. करुण क्रंदन से वातावरण गमगीन हो रहा था. इस वीभत्स घटना को देखकर सभी आवक थे. काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गये और सड़क जाम कर मुआवजे और ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे. इससे आवागमन बाधित हो गया. सूचना मिलते ही समाजसेवी राजेश चौहान, सतीश चौहान, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामाधीन चौहान उर्फ प्रधान, शिक्षक अशोक कुमार, अयोध्या चौहान समेत अन्य लोग पहुंच कर समझाने-बुझाने में लगे रहे. इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल सीओ रइस आलम, थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद, एसआइ कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया के उपरांत शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. मामला दर्ज करने का भी आश्वासन दिया. कहा गया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक की पहचान की जायेगी. बीडीओ रंजीत कुमार ने कहा कि मृतका नवादा प्रखंड की है. उस प्रखंड के माध्यम से सरकारी प्रावधानों के मुताबिक सहयोग राशि दी जायेगी. शिक्षा विभाग के माध्यम से मृतका के आश्रित को सरकारी लाभ मिलेगा.

विद्यालय से लौट रही थी घर

बताया जाता है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसौढ़ा (हिंदी) की शिक्षिका किरण कुमारी विद्यालय में शिक्षण कार्य समाप्त कर नवादा डेरा पर जा रही थी. यह विद्यालय नारदीगंज खरांट सड़क मार्ग पर है. विद्यालय से छुट्टी होने पर डेरा जाने के लिए एक बाइक सवार से लिफ्ट ली. वह बाइक पर बैठ गयी. जैसे ही राधा पब्लिक स्कूल के समीप बाइक पहुंची थी कि पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. फलतः वह सड़क पर गिर गयी और ट्रक का पिछला चक्का शरीर पर चढ़ गया. उसकी मौत हो गयी. बाइक सवार विपरीत दिशा में गिरने से आंशिक तौर पर चोटिल हो गये. मृतका के दो पुत्र क्रमशः 20 वर्षीय कुंदन कुमार व 18 वर्षीय चंदन कुमार हैं. घर की सबसे बड़ी बहू थी. दो गोतनी व छह ननद हैं. शिक्षका पहले आंगनबाड़ी सेविका थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें