ट्रकों से कोयले की चोरी करते चार गिरफ्तार, ट्रक जब्त

रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 5:39 PM

अकबरपुर. रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में राजमार्ग पर ट्रकों से कोयला चोरी करने वालों के खिलाफ अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के पास विभिन्न स्थानों पर छापामारी की गयी. इस दौरान कोयला चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. मौके पर कोयला की चोरी के लिए खड़े ट्रकों को जब्त कर लिया. इस बार कोयला आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है. रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि फतेहपुर मोड़ आसपास झारखंड से आने वाले ट्रकों से कोयले के डस्ट व फोड़ा कोयले की चोरी होने की सूचना प्राप्त हो रही है. सत्यापन के बाद शुक्रवार की रात इन अवैध कोयला दुकानों पर छापेमारी की गयी. गिरफ्तार लोगों में फतेहपुर गांव के अनील कुमार, बंधना के विनोद यादव व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अकौना के लल्लू यादव समेत चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वैसे बता दें इन दिनों प्रशिक्षु डीएसपी के पदभार ग्रहण करते ही एनएच-20 पर आपराधिक गतिविधि काफी बढ़ गयी है. चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई हैं. पिछले दो माह में एनएच 20 फतेहपुर मोड़ से लेकर माखर तक एक ट्रक की चोरी, एक ड्राइवर का गायब होना व अकबरपुर बाजार में एक दुकान का किवाड़ तोड़कर चोरी की घटनाएं शामिल हैं. वैसे बता दें कि अकबरपुर थाना क्षेत्र में पिछले माह से ट्रकों से कोयले की चोरी हो रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version