प्रेमिका समेत दो आरोपित गिरफ्तार

नवादा न्यूज : कोचिंग संचालक की हत्या कर बाइक के साथ शव जलाने के मामले का खुलासा

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 10:02 PM
an image

नवादा न्यूज : कोचिंग संचालक की हत्या कर बाइक के साथ शव जलाने के मामले का खुलासा

नवादा कार्यालय.

कंप्यूटर कोचिंग संचालक प्रवीण की हत्या कर बाइक के साथ शव को जलाने के मामले की पुलिस ने पांच दिनों के अंदर खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पूर्व प्रेमिका समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड में प्रेमिका का नाबालिग भाई भी शामिल था. शुक्रवार को एसपी अभिनव धीमान ने पुलिस कार्यालय में एक प्रेसवार्ता में घटना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रेम-प्रसंग में द्वेष की भावना में आकर प्रेमी व प्रेमिका ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रस्सी समेत अन्य सामग्री को बरामद कर लिया है. इस हत्याकांड की साजिशकर्ता पूर्व प्रेमिका भवानी कुमारी तथा सहयोगी सुधांशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमिका की पहचान पकरीबरवां थाना क्षेत्र के दिओरा गांव निवासी अभय कुमार उर्फ पप्पू सिंह की बेटी तथा प्रेमी की पहचान असमा गांव निवासी सदन सिंह के बेटे के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर ही पुलिस ने न्यू एरिया स्थित एसकेएम कॉलेज के पास से मृतक का अर्धजला पर्स, पेन कार्ड, मोबाइल तथा सोनपापड़ी को बरामद किया है.

फोटो वायरल होने का सता रहा था भय

एसपी ने बताया कि जिले के धमौल थाना क्षेत्र के ढोंढ़ा गांव निवासी चंद्रशेखर पासवान का बेटा प्रवीण पासवान रोह स्थित कंप्यूटर कोचिंग क्लास चलता था. तीन वर्ष पहले कोचिंग के दौरान एक लड़की से प्रेम हो गया था. प्रेमिका के साथ विभिन्न तरह के फोट पूर्व प्रेमी प्रवीण के पास था. इसी दौरान कुछ दिनों पूर्व से असमा गांव निवासी सुधांशु कुमार से प्रेमिका भवानी का प्रेम बढ़ गया था. सुधांशु शक ने शक आधार पर पूर्व प्रेमी प्रवीण से भवानी के मोबाइल से चैटिंग कर कुछ फोटो मंगाया था. यह देखकर वर्तमान प्रेमी सुधांशु को शादी के बाद फोटो वायरल करने का डर सता रहा था. इसके बाद प्रेमिका व प्रेमी ने मिलकर पूर्व प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए रणनीति बना डाली.

प्रेमिका ने फोन कर युवक को बुलाया

बीते नौ नवंबर को प्रेमिका ने पूर्व प्रेमी को नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू एरिया मुहल्ले में एक घर पर बुलाया था. वहां पूर्व से रस्सी, टेप तथा पेट्रोल की व्यवस्था थी. प्रवीण भी बाइक से पूर्व प्रेमी के पास पहुंच गया. वहां प्रेमिका के सहयोगी तथा उसके नाबालिग भाई ने मिलकर रस्सी के सहारे गले में फंदा डालकर प्रवीण को मौत की घाट उतार दिया. आवाज नहीं निकल पाये, इसीलिए मुंह में टेप लगा दिया था. प्रवीण की मौत के बाद शव बोरे में डालकर मृतक की बाइक से ही सिसमा रोड स्थित डंपिंग जोन पहुंचे और वहां बाइक समेत पेट्रोल छिड़ककर जला डाला था. वहीं साक्ष्य मिटाने को लेकर रस्सी समेत मृतक का मोबाइल, पेन कार्ड तथा पर्स खूरी नदी के किनारे जला दिया था. उक्त सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

क्या है मामला

बता दें कि 10 नवंबर को नगर थाना क्षेत्र के सिसमा मोड़ स्थित लूटन बिगहा गांव के रास्ते में बाइक सहित एक अर्धजला शव को पुलिस बरामद किया था. शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गयी थी. जिंदा बाइक में बांध कर युवक को पेट्रोल छिड़क कर जलाने की चर्चा शुरू हो गयी थी. लेकिन, मामले की गंभीरता देख एसपी अभिनव धीमान ने सदर एसडीपीओ हुलास कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर घटना की जांच शुरू की थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने विभिन्न तकनीकी तथा मानवीय जांच में पूरे मामले का खुलासा कर लिया है. इस पूरे घटना में एक विधि बालक की भी संलिप्ता है, जिससे पुलिस तलाश कर रही है. यह सच है कि प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या की साजिश रची थी. पूरे साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया था. लेकिन, पुलिस अनुसंधान में हत्याकांड का खुलासा तथा आरोपितों की पांच दिनों के अंदर गिरफ्तारी बड़ी सफलता मानी जा रही है. कोचिंग संचालक की हत्या कर बाइक के साथ शव जलाने के मामले का खुलासा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version