15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य आरोपित सुरेश समेत दो गिरफ्तार

जिंदा जलाकर युवक की हत्या का मामला. अन्य आरोपितों की तालाश जारी

जिंदा जलाकर युवक की हत्या का मामला. अन्य आरोपितों की तालाश जारी नवदा, कौआकोल़ स्थानीय थाना क्षेत्र के झरनवां गांव में पेट्रोल छिड़क कर बाइक समेत एक युवक को जिंदा जलाकर हत्या की चर्चित घटना में शामिल दो नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बिहार-झारखंड की सीमा पर बुधवार आठ मई को जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना इलाके में यह निर्मम हत्या हुई थी. जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उसमें झरनमा गांव के सुरेश राय पिता प्यारे राय और रूपेश राय उर्फ लालू, पिता स्व. पूरन राय शामिल है. दोनों की गिरफ्तारी जिले के परनाडाबर थाना इलाके से की गयी है. यह जानकारी पीसी में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने दी. एसपी के अनुसार, शराब मामले में सुरेश राय के चचेरे भाई की गिरफ्तारी उत्पाद पुलिस की ओर से की गयी थी. सुरेश को शक था कि झारखंड राज्य के गिरीडीह जिला अंतर्गत गांवा थाना के डूमरझारा गांव निवासी सोमर साव के पुत्र मुकेश कुमार साव ने ही छापेमारी करायी है. इसमें घर की महिला पुष्पा देवी की गिरफ्तारी हुई. इसी से खार खाये सुरेश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मुकेश की हत्या कर दी. एसपी के अनुसार, मारपीट कर हत्या के बाद शव को जलाया गया था. शराब धंधेबाजों के बीच मनमुटाव के बाद घटना एसपी ने बताया कि शराब धंधेबाजों के बीच मनमुटाव के बाद घटना को अंजाम दिया गया. एसपी के अनुसार, मुकेश और आरोपित मिलकर शराब का धंधा करते थे. बाद में मनमुटाव हुआ. इस बीच उत्पाद विभाग पकरीबरावां की टीम की ओर से सुरेश राय के चचेरे भाई के घर छापेमारी की गयी. वहां से भाई की पत्नी पुष्पा देवी की गिरफ्तारी की गयी थी. इसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. एसपी के अनुसारर, घटना के दिन मुकेश शराब लेकर आ रहा था. रास्ते में पत्थर से कूचकर हत्या की गयी और पहचान न हो, इसके लिए शव को जला दिया गया. कुल नौ लोगों को इस कांड में आरोपित किया गया था. इसमें से चार के खिलाफ आरोप सत्य पाया गया है. क्या था मामला एफआइआर के अनुसार, कौआकोल थाना क्षेत्र के रानीगदर में तालाब का निर्माण हो रहा था. इसमें झारखंड राज्य के गिरीडीह जिला अंतर्गत गांवा थाना के डूमरझारा गांव निवासी सोमर साव के पुत्र मुकेश कुमार साव का ट्रैक्टर मिट्टी ढुलाई के काम में लगा हुआ था. बुधवार आठ मई को मुकेश अपने भाई छोटू साव के साथ बाइक पर डीजल लेकर ट्रैक्टर में डालने के लिए घर से निकाला था. रास्ते में झरनमां के पास पूर्व से घात लगाये बैठे लोगों ने बाइक को रोककर मुकेश को उतार लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. उसके बाद बाइक तथा उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. भाई बना प्रत्यक्षदर्शी घटना को मुकेश का भाई छोटू ने देखा था. उसने ही घटना की जानकारी घर वालों को दी. जबतक घरवाले घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक मुकेश की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने इसकी सूचना कौआकोल थाना को दी. पुलिस ने झारखंड का मामला बताकर पहले अपना पल्ला झाड़ लिया. काफी जद्दोजहद के बाद नौ मई को एफआइआर कौआकोल थाने में दर्ज हुई थी. कुल नौ लोगों को आरोपित किया गया था. मृतक की मां दरवा देवी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हुई था. तब से सभी आरोपित फरार चल रहे थे. कौन-कौन बनाये गये आरोपित सुरेश राय पिता पियारी राय व विकास राय पिता सुरेश राय दोनों गांव झरनमा, प्रकाश भुला ग्राम दनिया, किशोरी राय पिता भूखी राय रानीगदर, बाघा राय पिता पूरन राय ग्राम झरनमा, विकास साव पिता शंकर साव ग्राम-राजोखर, थाना-गांवा, जिला-गिरीडीह, शंकर साव पिता भूलो साव ग्राम-पलमरूआ, थाना-तीसरी, जिला-जमुई. सुनील साव पिता राजो साव ग्राम रोपाबेल, थाना-गढ़ी, जिला-जमुई. राजेंद्र यादव पिता जगेशर यादव ग्राम-कादिरगंज, थाना-कादिरगंज, जिला-नवादा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें