बेहतर करने वाले 22 बीएलओ हुए सम्मानित

मतदाता दिवस पर विशेष पुनरीक्षण का बेहतर काम करने को लेकर किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 5:28 PM

हिसुआ. 15वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का बेहतर काम करने वाले 22 बीएलओ को सम्मानित किया गया. सबसे पहले बीएलओ, कर्मी, अधिकारी व मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी. उक्त बीएलओ को मतदाता सूची के पुनरीक्षण, प्रपत्रों में नाम, पता में सुधार, डोर-टू-डोर जाकर मिलान करने को लेकर सम्मान मिला. खासकर महिला मतदाता के अनुपात में बढ़ोत्तरी करने को लेकर उन्हें विशेष सम्मान व सराहना मिली. बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और सम्मान दिया. बीडीओ ने पूर्व में ही बीएलओ को उत्साहित करने के लिए और महिला मतदाता का अनुपात बढ़ाने में बेहतर करने वालों को सम्मानित करने की घोषणा की थी. सम्मानित होने वालों में अशोक कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार, मोहम्मद खालिद अनवर, गौतम कुमार, राजीव रंजन, कलाम उद्धीन, महेंद्र कुमार, पंकज कुमार, कैलाश कुमार सहित कुल 22 को सम्मानित किया गया. दो बीएलओ को बेहतर कार्य के लिए जिले से सम्मान के लिए अनुशंसित किया गया. बूथ 68 के राजेंद्र चौधरी व बूथ 101 की संगीता कुमारी को अनुशंसित किया गया. मौके पर बीडीओ ने बीएलओ को उत्साहित करते हुए कहा कि जिस तरह आप लोगों ने अभी तक बेहतर कार्य किया, उसी तरह आगे विधानसभा चुनाव को देखते हुए और बेहतर काम करेंगे. कोई पात्र मतदाता वंचित नहीं रहेंगे. उन्होंने मतदाता दिवस की महत्ता को भी रेखांकित किया. मौके पर मुख्य लेखापाल अनिल भारद्वाज, नाजीर पवन कुमार, पीइए राहुल कुमार, डाटा ऑपरेटर कोमल कुमारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version