Loading election data...

दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आज से

नवादा न्यूज : देश के कई दिग्गज विद्वान लेंगे हिस्सा, नवादा विधि महाविद्यालय में आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:06 PM

नवादा न्यूज : देश के कई दिग्गज विद्वान लेंगे हिस्सा, नवादा विधि महाविद्यालय में आयोजन

नवादा कार्यालय.

नवादा विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर के दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन शनिवार 21 सितंबर से शुरू होगा. सेमिनार को लेकर सभी तैयारियां कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीएन मिश्रा के नेतृत्व में पूरी की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में देश के कई दिग्गज विद्वान शामिल हो रहे हैं. सेमिनार में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावे शहर के अधिवक्ताओं, अभिभावकों और बुद्धिजीवियों को भी उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है. कॉलेज प्राचार्य डॉ डीएन मिश्रा ने कहा कि 21 और 22 सितंबर को यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमें पहले दिन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नीरज कुमार व मगध विश्वविद्यालय के कुलपति रहेंगे. इसके अलावे दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष बीसीआइ व राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा के साथ कई विद्वान भी शामिल होंगे. वीसी डीएनऐलडी जबलपुर प्रो डॉ मनोज कुमार सिंह, बिहार स्टेट बर काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, मेंबर बिहार स्टेट बर काउंसिल पटना केसरिया एडवोकेट प्रेम कुमार झा, स्पेशल गेस्ट स्पीकर के रूप में ऑफ लॉ सीएनऐलयू पटना के प्रो अजय कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर एनयूजेएस कोलकाता के डॉ सरफराज अहमद खान आदि उपस्थित होंगे.

छात्राएं तैयारी में जुटीं

कार्यक्रम में झारखंड और बिहार के कॉलेज के छात्र और छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे. कॉलेज की छात्रा पल्लवी कुमारी, श्वेता कुमारी, स्नेह लता कुमारी, प्रेमलता, खुशबू कुमारी, सारिका कुमारी, रितिका कुमारी, नेहा कुमारी आदि रंगोली बनाकर पूरे परिसर को सुंदर बनाने में जुटी रहीं. अन्य कार्यक्रम की तैयारी में कॉलेज के प्रोफेसर और अन्य जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version