सड़क दुर्घटना में गया के तीन युवक जख्मी
थाना क्षेत्र के राजगीर-बोधगया पथ पर नारदीगंज बाइपास में हुई दुर्घटना
नारदीगंज. थाना क्षेत्र के राजगीर-बोधगया पथ पर नारदीगंज बाइपास में मसौढ़ा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में तीन युवक जख्मी हो गये. घटना मंगलवार की सुबह नौ बजे की है. दुर्घटना ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर के कारण हुई. जख्मी लोगों की पहचान गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के सूखे बिगहा निवासी लाला राजवंशी के 20 वर्षीय पुत्र कमलेश राजवंशी, मुन्नीलाल राजवंशी के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और गोरेलाल राजवंशी के 20 वर्षीय पुत्र दारा राजवंशी के रूप में की गयी. दुर्घटना में कमलेश राजवंशी व नीतीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. डायल 112 की गाड़ी दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी लोगों को सीएचसी नारदीगंज में भर्ती कराया. आंशिक रूप से जख्मी युवक दारा राजवंशी ने बताया कि हम तीनों साथी बस्तीबिगहा से अपने घर सूखे बिगहा जा रहे थे. मोटरसाइकिल हमारा साथी नीतीश कुमार चला रहा था. हमलोग जैसे ही नारदीगंज थानाक्षेत्र के मसौढा मोड़ के पास बाइपास क्रॉसिंग पर पहुंचे मोटरसकिल एक ट्रैक्टर से टकरा गयी. इसमें मोटरसाइकिल के साथ हम तीनों गिर गये. आसपास के लोगों ने हमलोगों को उठाया. बाद में पुलिस हमलोगों को लेकर हॉस्पिटल पहुंचाया. ड्यूटी में रहे डॉक्टर ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से जख्मी कमलेश राजवंशी और नीतीश कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया है. जबकि आंशिक रूप से जख्मी दारा राजवंशी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. पुलिस दुर्घनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है