25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना को लेकर अग्निशमन विभाग की तैयारी पूरी

अग्निशमन विभाग के कर्मी मतगणना के दिन मतगणना स्थल कन्हाई लाल साहू कॉलेज में उपस्थित रहेंगे

नवादा कार्यालय.

लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार है. विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार अग्निशमन विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली. जिला अग्निशमन विभाग के कर्मी चार मई मतगणना के दिन अपने दलबल के साथ मतगणना स्थल कन्हाई लाल साहू कॉलेज में उपस्थित रहेंगे. विभागीय जानकारी के अनुसार, अग्निशामक कर्मचारी पदाधिकारीयों के साथ दो छोटी गाड़ियां एक बड़ी गाड़ी मौके पर उपलब्ध रहेगी. एक गाड़ी में गेट पर और एक-एक छोटी गाड़ी रसोई भंडार और एक बड़ी गाड़ी मतगणना परिसर में उपलब्ध रहेगी. जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि चार मई को सुबह 8:00 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जायेगी. मतों की गिनती के पहले से लेकर मतगणना पूरी होने तक अग्निशामक निर्धारित स्थल पर ड्यूटी में तैनात रहेंगे. किसके लिए जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं.मतगणना स्थल पर लगाये गये पोर्टेबल सिलिंडर:अग्नि सुरक्षा को देखते हुए सभी मतगणना हॉल में पोर्टेबल अग्नि सुरक्षा यंत्र लगा दिये गये हैं. विभाग ने बताया कि CO2 की 25 सिलिंडर और ABC 26 सिलिंडर को सुरक्षा की दृष्टिकोण से मतगणना हॉल में लगाया गया है. किसी भी आपातकाल स्थिति से अग्निशमन कर्मी निबटने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. पोर्टेबल सिलेंडरों के साथ-साथ 15 अग्निशमनकर्मी भी उपस्थित रहेंगे.

क्या कहते हैं अधिकारी:

मतगणना को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी अग्निशमन कर्मी अपने निर्धारित समय मे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. आपातकालीन स्थिति के लिए गर्मी हमेशा तैयार रहेंगे.सोम बहादुर तमांग, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें