जब्त बालू लदे दो ट्रैक्टरों को कराया मुक्त
बालू माफियाओं का बढ़ा मनोबल, पुलिस अफसरों को डराया
By Prabhat Khabar News Desk |
May 10, 2024 10:14 PM
बालू माफियाओं का बढ़ा मनोबल, पुलिस अफसरों को डराया
अतिरिक्त पुलिस बलों की सहायता से पुनः ट्रैक्टरों को किया गया जब्त
फोटो- कैप्शन- टैक्टरों को जब्त करते पुलिस बल
– गांव में चहलकदमी करती पुलिस
प्रतिनिधि, रजौली
स्थानीय थाना क्षेत्र के बालू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उन्होंने पुलिस से जब्त ट्रैक्टरों को जबरन छुड़ा लिया. पुलिस पदाधिकारी की ओर से एसडीपीओ गुलशन कुमार को सूचना दी गयी. उसके बाद आसपास के थानों से आये अतिरिक्त पुलिस बलों ने गांव से ट्रैक्टरों को जब्त किया और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि शुक्रवार की सुबह अवैध बालू उत्खनन को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर अपर थानाध्यक्ष सह एसआइ अजय कुमार पुलिस बलों के साथ चितरकोली गांव पहुंचे. वहां दो ट्रैक्टरों पर लदे बालू को जब्त किया गया. पुलिस बलों की कमी रहने के कारण बालू माफियाओं की ओर से ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे का भय दिखाकर पुलिस से जबरन जब्त ट्रैक्टरों को छुड़ा लिया गया. वहीं अपर थानाध्यक्ष की ओर से घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. सूचना के बाद एसडीपीओ गुलशन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मो अब्दुल गफ्फार, रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सिरदला थानाध्यक्ष एसआइ संजीत राम और एसआइ गौतम कुमार के अलावा अतिरिक्त सशस्त्र बल चितरकोली गांव पहुंचे. इस बाबत थानाध्यक्ष ने कहा कि बालू माफियाओं की ओर से ट्रैक्टर में लगे टेलर को अलग व इंजन को अलग कर बैटरी आदि निकालकर रख दिया गया था. किंतु, पुलिस की ओर से दोनों ट्रैक्टर के इंजन और उसमें लगे टेलर को जब्त कर थाना परिसर लाया गया है. इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है