अवैध गिट्टी लदे दो ट्रक जब्त, दो चालक गिरफ्तार

नवादा न्यूज : इंट्री माफिया की मिलीभगत से अवैध गिट्टी लदे वाहनों को दिया जा रहा पास

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 10:45 PM
an image

नवादा न्यूज : इंट्री माफिया की मिलीभगत से अवैध गिट्टी लदे वाहनों को दिया जा रहा पास

नवादा कार्यालय.

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गिट्टी लोड एक हाइवा व एक ट्रक को जब्त किया है. दोनों वाहनों पर अवैध रूप से गिट्टी लदी थी. पूछताछ में पुलिस को किसी प्रकार का चालान नहीं दिखा पाया है. मौके से पुलिस ने दो ट्रकों के साथ चालकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालकों की पहचान पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के सुगेरबचक गांव निवासी बलराम सिंह के बेटे जितेंद्र कुमार तथा गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी सत्यनारायण यादव के बेटे विनय कुमार के रूप में हुई है. खनन निरीक्षक सौरभ गुप्ता ने बताया कि कोडरमा से अवैध गिट्टी लाद कर दोनों ट्रक पटना तथा जिले के वारिसलीगंज जा रहे थे. मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से गिट्टी लदे ट्रक को रोका गया. पूछताछ में किसी प्रकार का चालान नहीं दिखा पाया है. इसके साथ ट्रक पर गिट्टी ओवरलोडिंग भी थी. पुलिस दो वाहनों को मुफस्सिल थाने में खड़ा कर खनन निरीक्षक के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर करवाई कार रही है.

मिलीभगत से हो रहा काला कारोबार

इंट्री माफिया तथा खनन विभाग की मिलीभगत से गिट्टी झारखंड से बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंच रही है. खनन विभाग के अनुसार, झारखंड से सैकड़ों ट्रक गिट्टी लाद कर बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंचते हैं. लेकिन, गिट्टी कारोबार में जमकर खेल होता है. पुलिस, खनन विभाग तथा इंट्री माफिया की मिलीभगत से गाड़ियों को पास दिया जाता है. इंट्री माफिया एक कोड देता है. उसी कोड के सहारे एक-दूसरे को पास देकर गिट्टी लदे समेत अन्य वाहनों को पास देकर निकालने का खेल होता है. ऐसा नहीं कि इंट्री माफियाओं की जानकारी संबंधित थाने को नहीं रहती है. वाहन जिस भी रास्ते से गुजरता है, सभी थान क्षेत्र के एक-एक इंट्री माफिया की पुलिस से साठगांठ रहती है. ऐसे मुफस्सिल पुलिस ने झारखंड के कोडरमा से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक को पकड़ कर मामले का खुलासा कर दिया है, जिसकी जांच की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version