20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठगी में मामा-भांजा गिरफ्तार, स्वर्ण कारोबारी फरार

नवादा पहुंची झारखंड के कोडरमा जिले के सतगांव थाना की पुलिस ने नवादा-गया रोड स्थित स्वर्ण व्यवसायी टूटू राज ज्वेलर्स के मालिक विक्की कुमार के घर में छापेमारी की.

नवादा कार्यालय. नवादा पहुंची झारखंड के कोडरमा जिले के सतगांव थाना की पुलिस ने नवादा-गया रोड स्थित स्वर्ण व्यवसायी टूटू राज ज्वेलर्स के मालिक विक्की कुमार के घर में छापेमारी की. इस छापामारी की भनक लगते ही आरोपित स्वर्ण व्यवसायी फरार होने में सफल रहा. स्वर्ण व्यवसायी विक्की कुमार पर ठगी के करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवर खरीदने का आरोप है. बताया जाता है कि कोडरमा जिले के मरचोय गांव में साधु के वेश में रहे दो ठगों ने एक दंपती से 15 भर सोने के जेवरात की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित दंपती ने घटना की शिकायत पुलिस में की है. ठगी की वारदात के बाद झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावा थाना की पुलिस ने आरोपित दो ठगों को जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के तकिया पर मुहल्ले से गिरफ्तार कर सोने की बरामदगी में जुटी है. दोनों साधु के वेश में रहे ठग रिश्ते में मामा-भांजा बताये जा रहे हैं. बताया जाता है कि पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर दोनों ठग साधु के वेश में झारखंड के कोडरमा जिले के मरचोय गांव के सुधीर सिंह के घर से 15 भर के सोने के गहने को लेकर रफूचक्कर हो गये थे. झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां की पुलिस ने बताया कि दोनों ठगों की ओर से नवादा में सोने के जेवर को बेचा गया था. फिलहाल, झारखंड पुलिस दोनों ठग को अपनी हिरासत में लेकर स्वर्ण व्यवसायी के घर पहुंची और छापेमारी की. स्वर्ण व्यवसायी विक्की कुमार फरार बताया जा रहा है. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों ठग नगर के तकिया पर मुहल्ले में किराये के मकान में रह कर साधु का रूप धारण कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार ठगों में शमशाद और चुन्नू कुमार बताये जाते हैं. झारखंड पुलिस फरार स्वर्ण कारोबारी और अन्य ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें