22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गर्मी निकाल दीजिए..’ बिहार के नवादा में यूपी CM YOGI की हुंकार, राजद को तमंचा लहराने वाला बताया..

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार के नवादा में रैली को संबोधित किया और राजद पर हमला बोला.

CM YOGI Nawada Rally: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार में दो जगहों पर जनसभा को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीएम योगी ने पहले औरंगाबाद और फिर नवादा में हुंकार भरी. नवादा में उन्होंने जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने इस चुनाव को नेशन फर्स्ट बनाम फैमली फर्स्ट बताया.

भाजपा सरकार के कामों को गिनाया

नवादा में एनडीए की रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के कामों को गिनाया. भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का वादा पूरा करने का याद दिलाया. पीएम मोदी को इसका श्रेय दिया.

विकास कार्यों का किया जिक्र

सीएम योगी ने कहा कि एक सुरक्षित माहौल में ही विकास की कल्पना कर सकते हैं. देश के अंदर विकास के बड़े-बड़े कार्य आज हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले लोग भूख से मरते थे. किसान आत्महत्या करते थे. लेकिन 2014 के बाद भारत बदला है. मुफ्त राशन और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा का व जनधन खाते वगैरह का जिक्र यूपी सीएम ने किया.

सीएम योगी ने राजद पर कसा तंज

पीएम मोदी भारत को डिजिटल और एलईडी युग में ले गये तो राजद लालटेन युग में बिहार को ले जाने में लगे हैं. आरजेडी को रंगदारी वसूली से फुर्सत नहीं है. आरजेडी के लोग तमंचा लहराने वाले हैं इन्हें टैबलेट से क्या मतलब. इसलिए तो ये डिजिटल इंडिया का विरोध करते हैं.

यूपी में माफियाओं का इलाज बताया

उत्तर प्रदेश में 7 साल में कोई दंगा नहीं हुआ. कोई कर्फ्यू नहीं लगा. वहां तिनका भी नहीं मिलता. वहां माफियाओं और अपराधियों को राम नाम सत्य की यात्रा कराते हैं. कुछ जेल गए तो कुछ जहन्नुम चले गए. ये काम भाजपा सरकार ही कर सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए वोट करने की अपील की.

गर्मी निकाल देने की अपील…

योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में लोगों से अपील की और कहा कि यहां गर्मी हो रही है. 19 अप्रैल को गर्मी और बढ़ सकती है लेकिन इसका परवाह नहीं करना है. गर्मी जितनी बढ़ जाए. लेकिन कमल खिलाइए और राजनीति का अपराधीकरण करने वालों की आप गर्मी निकाल दिजिए. नवादा से भाजपा उम्मीदवार विवेक ठाकुर के पक्ष में वोट करके तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार बनाने की अपील सीएम योगी ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें