हिसुआ. समाज कल्याण विभाग की के तहत जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग नवादा के तत्वावधान में बुधवार को हिसुआ प्रखंड कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर लगा. डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के आदेश पर दिव्यांगजनों को शत-प्रतिशत यूडीआइडी कार्ड प्रदान करने के लिए शिविर लगाया गया. बीडीओ देवानंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में लगे शिविर में केवल ऑफलाइन निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया. यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाणपत्र, पहचानपत्र, फोटो व उनकी विवरणी दिव्यांगजनों से लिये गये. जरूरी दस्तावेजों के आधार पर दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड बनाया गया. शिविर में चिकित्सक, प्रखंड के कर्मी और डाटा ऑपरेटर आदि जांच और कार्ड बनाने में लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है