दो मोबाइल चोरी ग्रामीणों के हत्थे चढ़े, पिटाई
झारखंड व पश्चिम बंगाल के बदमाश बिहार में देते थे चोरी की घटना को अंजाम
झारखंड व पश्चिम बंगाल के बदमाश बिहार में देते थे चोरी की घटना को अंजाम पुलिस ने 26 चोरी के मोबाइल के साथ दो चोरों को दबोचा फोटो कैप्शन- पुलिस की गिरफ्त में अपराधी प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय नगर थाने की पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो मोबाइल चोरों को शहर से गिरफ्तार कर लिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के सीताराम साहू कॉलेज के पीछे भदौनी इलाके की बतायी जाती है. पुलिस ने उसके पास से चोरी के 26 मोबाइल फोन को बरामद किया है. बदमाशों में झारखंड के साहेबगंज जिले के तेलझारी थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव के महेश महतो के बेटे राजेश महतो व पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के जमुरिहा थाना क्षेत्र के निगधा गांव के अंटू नोनिया के बेटे शुभम नोनिया शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के भदौनी इलाके में स्थित दशरथ यादव के मकान में किराये पर रहे थे. नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाशों को लोग पकड़कर पीट रहे हैं. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में एसआइ रमेश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों बदमाशों को लोगों से छुड़ाकर अपनी कस्टडी में ले लिया. लोगों का आरोप था कि दोनों बदमाश मोबाइल चोरी करते हैं. बताया जाता है कि मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर मुहल्ले के ही लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है़ वर्द्धमान व झारखंड के साहेबगंज पुलिस से किया जा रहा संपर्क इसके लिए स्थानीय पुलिस जिले के अन्य थानों के अलावा पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान व झारखंड के साहेबगंज की पुलिस से संपर्क साध रही है. फिलहाल, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही. बता दें कि जिले में पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित कोढ़ा गिरोह काफी सक्रिय है. यह लोग विभिन्न तरह से चोरी सहित झपट्टा मार कर घटनाओं को अंजाम देते हैं. ऐसे गिरोह से आम लोगों में हड़कंप रहता है. ऐसे गिरोह पर पुलिस को विशेष नजर रखने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है