तालाब में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद

घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 10:57 PM

पकरीबरावां. पकरीबरावां थाना क्षेत्र के पोकसी गांव में मंगलवार को तालाब में डूबे युवक का शव बुधवार की सुबह बरामद कर लिया गया है. एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की सहयोग से तालाब की सतह पर कीचड़ में फंसे शव को ढूंढ़ निकाला. ग्रामीणों ने देखा कि एक जगह से बुलबुला निकल रहा है. तुरंत, इसकी जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी गयी. एसडीआरएफ की टीम ने ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान शव को ढूंढ निकाला गया. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पकरीबरावां पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. बता दें कि मंगलवार की सुबह दोस्तों के साथ तालाब में स्नान के दौरान आनंदी मिस्त्री के 21 वर्षीय नाती नीरज कुमार तालाब में डूब गया था. दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, परंतु असफल रहे. तालाब की गहराई 10 से 15 फुट थी. वह गहरे पानी में चला गया. इससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों व एसडीआरएफ टीम ने मंगलवार को काफी खोजबीन के बाद भी शव बरामद नहीं कर सका. इधर, युवक की मौत से परिजनों में मातम पसरा है. युवक अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था. उसकी मौत से हर कोई मर्माहत दिखा. दूसरी ओर, पूरे घटनाक्रम के दौरान एक बार भी प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जबकि थानाध्यक्ष व सीओ कई घंटे तक घटनास्थल पर मौजूद रहे. ग्रामीणों ने बीडीओ के प्रति नाराजगी भी जतायी व बुधवार को जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा से संबंधित मामले में शिकायत भी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version