22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवती स्टोन क्रशर कर्मी की मौत के मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

भगवती स्टोन क्रशर का चालक विकास कुमार ने दर्ज करायी प्राथमिकी

गोविंदपुर. गोविंदपुर प्रखंड के नक्सल थाना, थाली अंतर्गत खखंदुआ के भगवती स्टोन क्रशर के कर्मी के साथ 30 अगस्त को खखंदुआ गांव के कुछ ग्रामीणों ने मारपीट की थी. मारपीट से घायल घायल कर्मी की एक अगस्त को पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा लाया गया. क्योंकि, यह मामला नवादा जिले के थाली थाना का है. मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के नाद कुलना निवासी विनोद सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि विनोद सिंह भगवती स्टोन क्रशर में गार्ड के पद पर तैनात था. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नक्सल थाना, थाली के एसआइ गिरधारी सहनी दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया. मौत हो जाने की सूचना मिलते ही मृतक के घरों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद भगवती स्टोन क्रशर के चालक, जो पटना जिला बिहटा थाना के बिहटा गांव निवासी योगेंद्र सिंह के पुत्र विकास कुमार ने मामले में संलिप्त खखांदुआ गांव के चार लोगों के विरुद्ध एक अगस्त को आवेदन देकर थाली थाने में प्राथमिक की दर्ज करवायी है. दिये गये आवेदन में बताया गया है कि 30 अगस्त की रात 8:30 बजे भगवती स्टोन क्रशर के कैंपस में बाउंड्री का काम चल रहा था, जहां मेरे अलावा मेरे साथ विनोद सिंह, निराला, देवेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद थे. तभी गांव के ही चार लोग अपने-अपने हाथों में लोहे का रॉड, लाठी-डंडा सहित खतरनाक हथियार से लैस होकर कैंपस में घुस गये. कैंपस में रखा कीमती सामान चोरी करने लगे. इस बीच मैं और मेरे साथी विनोद सिंह ने मिलकर इसका विरोध किया. इतने में करू यादव ने अपने हाथों में लिए लोहे का रॉड से विनोद सिंह के सिर पर प्रहार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और खून बहने लगा. इसके बाद महेश यादव अपने हाथों में लिए खंती से विनोद सिंह को मारने लगा, जिससे बुरी तरह से जख्मी होकर जमीन पर गिर गया और वह बेहोश हो गया. जिसे अस्पताल ले जाया गया. इतने में ही कपिल यादव व सुधीर यादव ने कैंपस में लगी गाड़ी को लाठी- डंडे से क्षतिग्रस्त कर दिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले. अपर थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित दिये गये आवेदन के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें