230 नक्सल व 967 क्रिटिकल बूथों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला प्रशासन तैयार

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:05 PM
an image

– आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 215 मामले किये गये हैं दर्ज -पुलिस अभियान में 38 अवैध हथियार और 67 कारतूस अब तक पकड़े गये -प्रचार का शोर थमा अब प्रशासन ने संभाली चुनाव कराने की कमान फोटो कैप्शन- प्रेसवार्ता करते डीएम, एसपी व अन्य. प्रतिनिधि, नवादा सदर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी को पुख्ता कर लिया है. चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद अब प्रशासनिक स्तर पर चुनाव को संपन्न करने के लिए व्यवस्थाओं को पूरा किया जा रहा है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कही. बुधवार को चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद डीएम ने शाम में प्रेसवार्ता करके अब तक की तैयारी से संबंधित जानकारी को साझा किया. समाहरणालय परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएम ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 215 मामले दर्ज किये गये हैं. 16 मार्च से 16 अप्रैल तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में फ्लाइंग स्क्वॉड के द्वारा 190 मामले, एसएसटी के द्वारा दर्ज 14 मामले दर्ज कराये गये, जबकि 11 मामलों को आदर्श संहिता के मामले में दर्ज किया गया. चुनाव में पुलिस ने की कार्रवाई: चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए किए गए जांच अभियान में पुलिस को कई सफलता मिली है. शराब और अवैध हथियार के अलावे नकद रुपये भी बरामद किये गये हैं. चुनाव अभियान के दौरान कुल पांच लाख 53 हजार 450 रुपये जब्त किये गये. इसके अलावा कई अवैध वाहनों को भी पकड़ा गया है. चुनावी माहौल में 40 लाख रुपए से अधिक मूल्य के शराब भी पुलिस ने जब्त किया है. चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने और चुनाव नियमों के उल्लंघन करने वाले चार शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने इस दौरान 38 अवैध हथियार और 67 कारतूस पकड़े हैं तथा एक अवैध हथियार निर्माण केंद्र का भी पता लगाया है. संवेदन और अति संवेदन बूथ पर रहेगी विशेष नजर: लोकसभा चुनाव को लेकर नवादा जिला के अलावा शेखपुरा जिले के बरबीघा में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां की गयी है. डीएम ने कहा कि नवादा जिले में कुल 230 नक्सल प्रभावित बूथ हैं. इसके अलावा 967 बूथों को क्रिटिक्स बूथ माना गया है. 599 सामान्य बूथ है. कुल 1796 मतदान केंद्र नवादा के पांच विधानसभा क्षेत्र में है. मतदान केदो के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि नवादा के 242 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में है, जबकि 1554 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में है. केएलएस कॉलेज में बनाया गया है काउंटिंग सेंटर: जिला मुख्यालय के केएलएस कॉलेज में काउंटिंग केंद्र बनाया गया है, जहां पर सभी मतदान केंद्रों से चुनाव के बाद इवीएम मशीन को जमा किया जायेगा. काउंटिंग सेंटर पर रिसीव करने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गयी है. इसके पूर्व बुधवार को जिला में बनाये गये तीन डिस्पैच सेंटर से चुनाव सामग्री मतदान कर्मियों को दिया गया. गुरुवार को इन्हीं डिस्पैच सेंटर से इवीएम और वीवीपेट मशीन मतदान कर्मियों को दिया जायेगा. अपराधिक तत्वों पर हुई है कार्रवाई डीएम ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर अपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई की गयी है. नवादा जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कार्रवाई की गयी है. धारा 107 के तहत नवादा अनुमंडल में 6702 तथा रजौली अनुमंडल में 8319 कार्रवाई की गयी है. बांड डॉन के अंतर्गत नवादा अनुमंडल में 4269 तथा रजौली अनुमंडल में 6254 लोगों पर कार्रवाई हुई है. इसके अलावा अपराध नियंत्रण अधिनियम सीसीए के तहत एसपी के निर्देश पर कुल 126 कार्रवाई की गयी है. सभी विधानसभा मुख्यालय में कंट्रोल रूम रहेगा सक्रिय: चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए सभी विधानसभा में कंट्रोल रूम बनाया गया है. रजौली- 06324 210040,हिसुआ- 06324 210 042 , नवादा- 06324210 043 , गोविंदपुर- 06324210 045 और वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र- 06324210046 नंबर जारी किए गए हैं. जिला बॉर्डर किया गया सील: जिले के सभी बॉडर एरिया को सील कर दिया गया है. गिरिडीह, कोडरमा, जमुई, शेखपुरा और नालंदा बॉडर को सील किया गया. झारखंड में 48 घंटे के लिये ड्राय डे घोषित किया गया है. अब 19 अप्रैल तक जो इस नवादा जिले के निवासी नहीं है. वेसे लोग मतदान के दौरान जिले से बाहर रहेंगे. 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के 148 आवेदन आया है. मतदान के दौरान वेबकास्टिंग होगी. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि भयमुक्त मतदान करने को लेकर पुलिस सभी तैयारियां कर ली है. गोविंदपुर और रजौली नक्सली क्षेत्र के कारण यहां शाम 4 बजे तक ही मतदान किया जाना है. इन दो विधानसभा में सीआरपीएफ के विशेष पुलिस बल तैनात रहेंगे. हर बूथ के पास सीआरपीएफ के जवान होंगे, ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है. जिले में कुल 38 सीआरपीएफ के बटालियन, चार हजार पुलिस बल के जवान और कुल आठ सौ पदाधिकारी तैनात होंगे. किसी बूथ पर अप्रिय घटना घटने पर तुरंत सूचना दे सकते हैं. उसे पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. 15 मॉडल व 15 महिला स्पेशल होगी बूथ: जिले में कुल 15 मॉडल बूथ तथा 15 पिंक बूथ रहेगी. सभी प्रखंड मुख्यालय में यह इंतजाम किया गया है. जिला मुख्यालय में दो बूथों को विशेष रूप से सजाया जायेगा. इन बूथों पर पेयजल, शौचालय आदि की सुविधा होगी. चुनाव प्रचार प्रसार बंद, प्रशासन सजग चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. अब किसी भी प्रत्याशी के द्वारा चुनाव प्रचार या सभा आदि नहीं किया जा सकता है. डीएम ने कहा कि प्रचार-प्रसार के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को बंद कर दिया गया है. अब यदि किसी प्रकार के संपर्क करते पाये गये, तो कार्रवाई होगी. मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में पांच अथवा उससे अधिक व्यक्ति एक जगह पर इकट्ठे होते हैं, तो आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी कर्तिकेय शर्मा व प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.

Exit mobile version