पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखनेवाले 4000 उभोक्ताओं का कटेगा कनेक्शन

मेसकौर प्रखंड के करीब चार हजार उपभोक्ता विभाग के रडार पर

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:39 PM

मेसकौर. प्रखंड में जिन बिजली उपभोक्ताओं के पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकाया है, उनका कनेक्शन काट दिया जायेगा. फिर उनके घर व प्रतिष्ठान की बत्ती गुल होना तय है. ऐसे बकायेदारों की सूची तैयार कर ली गयी है. प्रखंड के करीब चार हजार उपभोक्ता विभाग के रडार पर आ गये हैं. खास बात यह कि हर सेक्शन में अभियान को रफ्तार देने के लिए कनीय अभियंता की देखरेख में स्पेशल टीम बनायी गयी है. तीन-तीन डिस्कनेक्शन गैंग (कर्मी) की तैनाती की गयी है. मार्च तक चलने वाले इस अभियान की मॉनीटरिंग एसडीओ के अलावा खुद एग्जीक्यूटिव इंजीनियर भी करेंगे. प्रत्येक टीम को रोज कम से कम 50 बकायेदारों के यहां जाना है और बिल की वसूली करनी है. उपभोक्ता से बकाया राशि जमा करने का अनुरोध करना है. अगर राशि के भुगतान में विलंब करते है, तो उनका बिजली कनेक्शन काट देने का सख्त आदेश दिया गया है. घर-घर पहुंचेगी टीम: अभियान के दौरान टीम घर-घर पहुंचेगी. बिल की वसूली करेगी. मेसकौर बिजली विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया की साथ ही वैसे उपभोक्ताओं को भी चिह्नित करेगी, जिनके यहां पहले से बिल बकाया था और जिनका बिजली काट दी गयी थी. बिजली बिल जमा करने के बाद वैसे उपभोक्ता को फिर से लाइन चालू करवा दिया जायेगा. उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि घर के किसी दूसरे सदस्य के नाम से नया कनेक्शन लेकर बिजली का उपभोग कर रहे हैं. पुराने बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं. अगर ऐसा मामला सामने आता है, तो उनसे राशि की वसूली की जायेगी. मेसकौर प्रखंड में सोलह हजार मीटर धारी कॉन्जुमर है. 10 लाख से अधिक है बिल बकाया प्रखंड में अधिकांश घरों में पुराने मीटर लगे हैं. इस वजह से यहां बकायेदारों की संख्या अधिक है. मेसकौर प्रखंड में करीब चार हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके यहां पांच हजार से अधिक बकाया है. बकाया वसूली के साथ ही बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ दिन में तो अभियान चलेगा. क्या कहते हैं अधिकारी बिल की वसूली व बिल बकाया रखने वालों पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. प्रत्येक सेक्शन में अलग-अलग टीमें बनायी गयी हैं. उपभोक्ता कार्रवाई से बचना चाहते हैं, तो समय रहते बकाया बिल का भुगतान दें. किसी की पैरवी नहीं सुनी जायेगी, चाहे वो कितनी भी बड़ी ओहदे पर क्यों न हो. झांसे में किसी के न रहे उपभोक्ता. बिजली चोरी करने से बचे और समय पर बिजली बिल जमा कराये.अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. बिनोद कुमार चौधरी, एसडीओ, बिजली विभाग हिसुआ,सर्किल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version