वारिसलीगंज अध्यक्ष पद पर 28 सहित 106 ने कराया नामांकन

चौथा चरण : नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर उमड़ी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 5:14 PM
an image

वारिसलीगंज. वारिसलीगंज प्रखंड में एक दिसंबर को पैक्स चुनाव होना है. इसको लेकर मंगलवार को 106 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन को लेकर अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पदों के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. इस दौरान सभी 15 पैक्सों के लिए अध्यक्ष पद पर 28 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. वहीं, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर 78 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा. इस तरह वारिसलीगंज प्रखंड में अब तक अध्यक्ष 33 व सदस्य पद पर 95 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि विभिन्न पैक्सों में मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए कुल 28 प्रत्याशियों में सौर पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, दोसुत पंचायत समय अजय कुमार रविकांत समर्थित गायत्री देवी, मोसमा पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार, बाघीवरडीहा से शीतल प्रसाद कुशवाहा, कोंचगांव पंचायत से कामदेव सिंह, दोसुत से अरुण सिंह, मंजौर से निरंजन कुमार, चकवाय से बढ़न रविदास, शाहपुर से चितरंजन कुमार, पैंगरी से शिवकुमार प्रसाद सहित 28 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, सदस्य पद पर कुल 78 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मालूम हो कि मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version