शराबी पति को पत्नी ने भिजवाया जेल

थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 4:49 PM
an image

वारिसलीगंज.

थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव निवासी उपेंद्र सिंह के शराबी पुत्र मुन्ना कुमार को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार किया. बताया गया कि मुन्ना शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा और परिवार के लोगों को गाली देते हुए घर में रखे सामान को फेंकने लगा. कपड़े को जला दिया. मना करने पर शराबी मुन्ना ने अपनी पत्नी अनिता की जमकर पिटाई कर दी. इसमें पत्नी को काफी चोटें आयी. शराबी पति के कारनामा से आजिज होकर पत्नी अनिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत्त शराबी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराबी का चिकित्सीय जांच अस्पताल में करायी गयी. मुन्ना के शराब पीने की पुष्टि हुई. बाद में मुन्ना की पत्नी अनिता देवी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. गिरफ्तार शराबी मुन्ना को बुधवार को जेल भेज दिया गया. यह जानकारी थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version