शहर के 44 वार्डों में गंगाजल आपूर्ति सुनिश्चित करें : डीएम

डीएम ने जिला में हो रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:33 PM

नवादा कार्यालय. सदर प्रखंड नवादा की पौरा पंचायत में गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का डीएम रवि प्रकाश ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इससे नवादा शहरी क्षेत्रों के 17 वार्डों में गंगाजल की आपूर्ति हो रही है. सिंचाई प्रमंडल, नालंदा के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पौरा पंचायत में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 36 एमएलटी है. इससे जिले के सभी शहरी वार्डों में पेयजल की आपूर्ति संभव है. वर्तमान में केवल 17 वार्डों में ही जलापूर्ति हो रही है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता, बुडको व नगर पर्षद को निर्देश दिया कि शहर के सभी 44 वार्डों में गंगाजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की स्थिति स्पष्ट करें. विभिन्न निर्माण कार्य का किया निरीक्षण डीएम ने पकरीबरावां में प्रखंड कार्यालय पुराने भवन में संचालित होने पर कहा कि जल्द नये भवन निर्माण को कहा. राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि नया भवन निर्माण की प्रक्रिया निविदा दर संशोधन के तहत है. डीएम ने दाखिल-खारिज, परिमार्जन और भूमि दखल कब्जा जैसे कार्यों का समय से निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा. डीएम ने वारिसलीगंज में हो रहे निर्माण कार्य को समय से पूरा करने को कहा. निरीक्षण के दौरान संबंधित बीडीओ, सीओ और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version