तुंगी पंचायत के आधा दर्जन वार्डों में पानी के लिए मचा हाहाकार

पंचायत समिति सदस्य ने डीएम को दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 10:58 PM
an image

एक मोटर से पानी की होती थी आपूर्ति, वह भी ठप

फोटो कैप्शन- हिसुआ के तुंगी गांव में पानी के लिए जमा लोगों की भीड़.

प्रतिनिधि, हिसुआ

हिसुआ की तुंगी पंचायत के वार्ड- 03, 04, 05, 07, 08 और 09 में जल-नल योजना के तहत पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. इसकी वजह से ग्रामीणों को पानी की बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. तुंगी भाग 05 की पंचायत समिति सदस्य संजना कुमारी सहित ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर पानी की आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने की गुहार लगायी है. पीएचइडी विभाग को भी आवेदन दिया है. पंचायत समिति सदस्य संजना कुमारी, समाजसेवी सुबोध कुमार, गोपाल लाल, गौतम कुमार सहित वहां के ग्रामीणों ने बताया कि यहां पीएचइडी विभाग से पानी की आपूर्ति की जाती थी. एक साल पहले एक मोटर खराब है. और इस गरमी में जलस्तर नीचे चले जाने की वजह से दूसरे मोटर से भी पानी आना बंद हो गया है. इस एक मोटर से सुबह पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन अब वह भी नहीं हो पा रही है. लोगों का कहना है कि लगभग तीन हजार की आबादी पानी की परेशानी झेल रहे हैं. ग्रामीणों ने डीएम से जल्द से जल्द इस पर संज्ञान लेकर पानी की आपूर्ति बहाल करने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version