नवादा कार्यालय. जिले में शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है और दिनभर बारिश होती रही. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. सुबह से ही आकाश में बादल छाये रहे. बारिश होने से मौसम सुहाना रहा. शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. बता दे कि पहले शुक्रवार को पहले रुक-रुक कर उसके बाद आधे-एक घंटे तक बारिश हुई. इसके बाद शाम में छह बजे के बाद भारी बारिश होने लगी. बारिश के बाद शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी हैं. शहर के सदर अस्पताल, कलेक्ट्रेट परिसर, गोला रोड, प्रजातंत्र चौक, थाना रोड, सब्जी बाजार, स्टेशन रोड, पुरानी जेल रोड, पुरानी कचहरी रोड आदि जगहों पर जलजमाव हो गया है. वहीं, गोला रोड, मेन रोड़, सब्जी मंडी की सड़कों पर काफी ज्यादा मात्रा में कचरा जमा होने के कारण लोगों के साथ-साथ सड़कों पर जलजमाव होने से पैदल चलने वालों को काफी मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है. लगातार रुक-रुककर हो रही साधारण से भारी बारिश के कारण शहर कर जन जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के विजय बाजार सहित प्रजातंत्र चौक पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों को पानी में प्रवेश कर जाना पड़ रहा है. शहर के हरिश्चंद्र स्टेडियम, पुरानी बाजार, विजय बाजार, पार नवादा में अंबेडकर नगर, सुदामा नगर सहित कई ऐसे इलाके है जहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. सड़कों पर भी गंदा पानी जमा हो गया. मौसम हुआ सुहाना: झमाझम बारिश के बाद शहर में मौसम सुहावना बन गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पंखे अब ठंढी हवा दे रहे हैं. इससे पहले लोग उमसभरी गर्मी से परेशान हो रहे थे. बिजली के पंखे भी गर्म हवा दे रहे थे. बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. यह बारिश धान की फसल के लिए अमृत साबित होगी. मनमा के किसान छोटे सिंह सहित कई किसानों ने बताया कि बारिश के अभाव में धान की फसल सूख रही थी. इस बारिश से फसल को संजीवनी मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है