गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कर भक्तों ने मांगी सुख-समृद्धि
जिले मेें घूमधाम से मनाया गया गणेशोत्सव
नवादा नगर. वक्रतुंड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभः निर्विघ्नं कुरूमेदेव सर्व कार्येषु सर्वदा. वैदिक मंक्षत्रोच्चार, गणपत्ति राखे मरी लाज, अब पधारो गजानन हमारे अंगना जैसे भक्ति गीतो और गणपत्ति बप्पा मौर्या अगले बरस तू जल्दी आ के नारों के साथ शनिवार को पूरा का पूरा शहर गूंज उठा. गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर गणपतीमय हो गया. नगर के कई स्थानो पर छोटे-छोटे पंडाल बना कर भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. वहीं, इन स्थानों पर मेले सा नजारा रहा. गणेश पूजा को ले श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा स्थलों पर पहुंची. सभी पूजा कमेटियों की ओर से जहां भव्य आयोजन किया गया. वहीं, श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर गणेश पूजा की जा रही है. शहर के पुरानी बाजार, पंपूकल रोड, स्टेशन रोड, अस्पताल रोड इत्यादि स्थानों पर विभिन्न पूजा पंडालों में बुद्धि के देवता भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गयी. मुख्य आकर्षण का केंद्र शहर के पुरानी बाजार और अस्पताल रोड के प्रतिमा देखते ही बन रही है. शहर के गणराज मित्र मंडल पुरानी बाजार महावीर स्थान की ओर से तिल से बनी गणेश जी की प्रतिमा मनमोहक लग रहा है. शाम होते ही श्रद्धालुओं की पूजा पंडाल में भीड़ जुटने लगी प्रतिमा के पास एक-दूसरे से सेल्फी लेते रहे. विभिन्न मंदिरों में भगवान श्री गणेश की पूजा और आरती की गयी. महिलाओं ने छोटी-छोटी गणपति लाकर अपने घर में पूजा-अर्चना की. पौराणिक कथा के मुताबिक भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. भगवान गणेश के जन्मोत्सव के दिन लोग उन्हें अपने घरों में लेकर आते हैं और विधि-विधान से 11 दिनों तक उनका पूजन करते हैं. पुजारी विजय पांडेय बताते है कि जहां भगवान गणेश का वास होता है. वहां पर रिद्धि, सिद्धि, शुभ और लाभ का वास भी होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश का पूजन करने से सभी विघ्न और बाधाएं समाप्त हो जाते हैं. यदि पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान गणेश जी की पूजा की जाए, तो जीवन की परेशानियों और समस्याओं का समाधान हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है