सड़क दुर्घटना में पति के घायल होने की सूचना पर पत्नी की मौत

थाना क्षेत्र के कौआकोल-रोह मुख्य पथ पर जोरावरडीह-नीमिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:05 PM

कौआकोल.

थाना क्षेत्र के कौआकोल-रोह मुख्य पथ पर जोरावरडीह-नीमिया मोड़ के पास बुधवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना जैसे ही घायल युवक की पत्नी को मिली, तो वह इस घटना की सदमें को बर्दाश्त नहीं कर सकी. वह मौके पर ही बेहोश हो कर गिर गयी और उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कौआकोल थाना क्षेत्र के बंदैलीकला गांव निवासी सहदेव यादव के लगभग 26 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार ने बाइक पर सवार होकर कौआकोल बाजार से घर लौट रहा था. तभी जोरावर्दीह गांव के नीमिया मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. इससे अखिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में कौआकोल पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नवादा रेफर कर दिया गया है. वहीं, इस घटना की सूचना जैसे ही अखिलेश की 22 वर्षीय पत्नी नीतू देवी को मिली, तो वह इस सदमें को बर्दाश्त नहीं कर सकी. मौके पर ही वह बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. घायल व्यक्ति की दो पुत्री स्वीटी व लक्की समेत उनके स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version