Loading election data...

धरने के लिए बरनवाल समाज के लोग हुए रवाना

रविवार को पटना के गर्दनीबाग में आयोजित होने वाले महाधरने में होंगे शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 10:31 PM

हिसुआ. बरनवाल समाज को बिहार में बीसी वन और केंद्र में ओबीसी में शामिल करने की मांग को लेकर रविवार को पटना के गर्दनीबाग में आयोजित होने वाले महाधरने में शामिल होंगे. इसके लिए हिसुआ बरनवाल समाज के लोग रवाना हुए. लगभग 20-22 वाहनों में सुबह छह बजे लोग हिसुआ बरनवाल सेवा सदन के समीप से रवाना हुए. बरनवाल सेवा समिति, महिला मंडल और युवा मंच सदस्य सहित आम सदस्य रवाना हुए. सेवा सदन की ओर से नास्ता आदि की व्यवस्था हिसुआ से ही कर दी गयी थी. भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा, बिहार प्रदेश के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष राजू बरनवाल के आह्वान पर हम धरने में अपने हक की आवाज को बुलंद करेंगे. जयंत कुमार और रोहित कुमार पंकज ने बताया कि लगभग 22 वाहनों से समाज, महिला मंडल और युवा मंच के कार्यकर्ता सहित लोग धरने में रवाना हो रहे हैं. बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, सचिव जयंत कुमार और कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश बरनवाल ने बताया कि राजनीतिक पार्टियां उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती रही है. बरनवाल जाति को अभी तक न तो प्रदेश और न केंद्र में ओबीसी का दर्जा मिला है. बिहार में बीसी वन और केंद्र में ओबीसी की सूची में शामिल करने को लेकर पटना के गर्दनी बाग में रविवार को महाधरना प्रदर्शन है. जीतेंद्र प्रताप जीतू, रतन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, जयंत कुमार, ओम प्रकाश बरनवाल, संजय कुमार, रोहित कुमार पंकज, महिला मंडल की अध्यक्षा प्रियंका बरनवाल, सचिव लक्ष्मी बरनवाल, कोषाध्यक्ष अमिता बरनवाल, रेशमा बरनवाल, रेणु बरनवाल, युवा मंच के दीपक कुमार, ऋशु कुमार, राजीव रंजन सन्नी, मंटू लाल सहित सैकड़ों की संख्या में हिसुआ, नवादा क्षेत्र के लोग रवाना हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version