महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए मांगा आशीर्वाद
सुहागिनों ने की शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना, पारण आज
नवादा नगर. जिले में शुक्रवार की सुबह से ही महिलाओं ने तीज व्रत रख कर पति की लंबी उम्र की कामना की. महिलाओं ने निर्जला उपवास रखा़ वहीं, शहर के मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए व्रतियों की भीड़ रही. दोपहर बाद मंदिरों में महिलाएं सोलह शृंगार करके कथा सुनने पहुंचीं. वहीं, महिलाओं ने अपने-अपने घरों में भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की कच्ची मिट्टी से मूर्तियां बनायीं. साथ ही इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. तीज व्रत का पारण शनिवार को सूर्योदय के बाद सुबह 6:14 बजे के बाद होगा. सुबह 6 बजे के बाद का मुहुर्त अच्छा है, हरतालिका व्रत में पूजन का विधान है. इसलिए व्रत की रात्रि जागरण करते हुए महिलाओं ने शिव-पार्वती के मंत्रों का जाप और भजन भी किया. शुक्रवार को दिन में उमस भरी गर्मी रहने की वजह से महिलाओं की निर्जला व्रत में बड़ी परेशानी हुई, तीज भारतीय सभ्यता संस्कृति परंपरा का हिस्सा है. हरतालिका तीज व्रत पर 24 घंटे का निर्जला उपवास रखकर पति के लंबी आयु की कामना की. क्या कहतीं हैं तीज व्रती तीज भारतीय सभ्यता सस्कृति परंपरा की एक हिस्सा है, जिसे उनके पूर्वज सदियों से मनाते आ रहे है. इस त्योहार में महिलाएं अपनी उत्कृष्टता दिखाते हुए उमंग और खुशियों को जाहिर करती है. नीलम कुमारी इस व्रत में श्रद्धा और समर्पण जरूरी है. सुहागन अपने पति की रक्षा, आयु में वृद्धि और स्वास्थ्य की मंगलकामना काम करती है. व्रत करने से सुख-समृद्धि मिलती है. अन्नू पंडित हमारे घर में पारंपरिक रूप से पीढ़ियों से तीज का व्रत होता आया है. मेरी मां और सासू करीब 50 वर्षों से तीज करती आ रही हैं. मेरे लिए तीज पति के लिए प्रेम और समर्पण का व्रत है. माधुरी शर्मा तीज मेरे लिए बड़े महत्व का त्योहार है. करीब 20 वर्षों से ये पर्व मैं लगातार करती आ रही हूं, मैंने सबसे पहले ये व्रत अपने ससुराल बिहार के नवादा में किया था. इस त्योहार के लिये उत्साहित रहती हूं. अनिता सिंह तीज को लेकर बड़ी उत्साहित हूं. अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ हर वर्ष यह व्रत रखती हूं. शाम में अपने आसपास की महिलाओं के साथ एक साथ मिलकर शिव व पार्वती की पूजा करती हूं. रिंकी भट्ट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है