Loading election data...

डायरिया से महिला की मौत, 50 से अधिक बीमार

वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मंजौर पंचायत स्थित बलवापर गांव में डायरिया ने दस्तक दी है. रविवार को डायरिया ने बलवापर गांव को अपनी चपेट में ले लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 11:21 PM

नवादा. वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मंजौर पंचायत स्थित बलवापर गांव में डायरिया ने दस्तक दी है. रविवार को डायरिया ने बलवापर गांव को अपनी चपेट में ले लिया है. डायरिया से एक महिला की मौत हो गयी है, जबकि दर्जनों महिला व पुरुष सरकारी एवं निजी अस्पतालों में इलाजरत हैं. बताया जाता है कि बीमार लोगों की संख्या 50 से अधिक है. मृतक महिला की पहचान बलवापर गांव निवासी दशरथ यादव की 50 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की गयी. नवादा शहर के किसी निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. बलवापर गांव में डायरिया के फैलने की सूचना ग्रामीणों ने वारिसलीगंज अस्पताल के चिकित्सकों को शनिवार को ही दे दी थी. चिकित्सकों ने ध्यान नहीं दिया. आलाधिकारियों ने मामले में तत्परता दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड के अधिकारियों को उक्त गांव में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया. आलाधिकारियों के निर्देश के बाद रविवार की दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नालियों में छिड़काव, ओआरएस का वितरण आदि का कार्य किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version