18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोटो सहित महिला की लाश थाने में रख चालक हुआ फरार

टोटो में महिला की लाश देख पुलिस वालों के भी छुट गये पसीने

गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव की रहनेवाली थी महिला

सिरदला.

उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाने में अजीबो-गरीब मामला सामने आया. एक टोटो गाड़ी को थाने के अंदर लगा कर चालक फरार हो गया. कुछ देर बाद जब पुलिसकर्मी टोटो के समीप पहुंचे, तो अंदर का नजारा देख हक्के-बक्के रह गये. टोटो के अंदर महिला की लाश पड़ी हुई थी. पूरे थाना में हड़कंप मच गया. आस-पास काफी छानबीन की गयी. लेकिन, टोटो चालक का कहीं अता-पता नहीं चला. न तो टोटो पर कोई नंबर प्लेट था और न ही महिला की पहचान हो रही थी. इसके बाद परनाडाबर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजन चौधरी ने बारीकी से छानबीन करते हुए तफ्तीश को आगे बढ़ाया. काफी जद्दोजहद के बाद महिला की पहचान हुई. महिला की पहचान गया जिले के फतेहपुर थाना स्थित बेला गांव निवासी लक्ष्मण मांझी की पत्नी शांति देवी के रूप में की गयी. इसके बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर मामले से अवगत कराया.

बंधन बैंक आयी थी महिला:

थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया की कांटी बेला की महिला सांढ़ बरदाहा स्थित बंधन बैंक आयी थी. वह देर शाम एक टोटो से घर वापस लौट रही थी. इसी बीच परना डाबर मोड़ से पहले डाक बाबा के समीप एक बाइक और टोटो में टक्कर हो गयी. इसमें महिला गभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल महिला को लेकर टोटो चालक सिरदला पीएचसी पहुंचा. इसके बाद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद टोटो चालक महिला को लेकर सिरदला थाना पहुंचा. पुलिसकर्मियों द्वारा घटनास्थल परना डाबर थाना क्षेत्र में होने की बात कही गयी. इसके बाद टोटो चालक महिला का शव लेकर परना डाबर थाना पहुंचा और डर के मारे थाने से निकल गया. छानबीन के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. समाचार संकलन तक किसी भी प्रकार का शिकायत पत्र नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें