टोटो सहित महिला की लाश थाने में रख चालक हुआ फरार

टोटो में महिला की लाश देख पुलिस वालों के भी छुट गये पसीने

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 11:22 PM

गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव की रहनेवाली थी महिला

सिरदला.

उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाने में अजीबो-गरीब मामला सामने आया. एक टोटो गाड़ी को थाने के अंदर लगा कर चालक फरार हो गया. कुछ देर बाद जब पुलिसकर्मी टोटो के समीप पहुंचे, तो अंदर का नजारा देख हक्के-बक्के रह गये. टोटो के अंदर महिला की लाश पड़ी हुई थी. पूरे थाना में हड़कंप मच गया. आस-पास काफी छानबीन की गयी. लेकिन, टोटो चालक का कहीं अता-पता नहीं चला. न तो टोटो पर कोई नंबर प्लेट था और न ही महिला की पहचान हो रही थी. इसके बाद परनाडाबर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजन चौधरी ने बारीकी से छानबीन करते हुए तफ्तीश को आगे बढ़ाया. काफी जद्दोजहद के बाद महिला की पहचान हुई. महिला की पहचान गया जिले के फतेहपुर थाना स्थित बेला गांव निवासी लक्ष्मण मांझी की पत्नी शांति देवी के रूप में की गयी. इसके बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर मामले से अवगत कराया.

बंधन बैंक आयी थी महिला:

थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया की कांटी बेला की महिला सांढ़ बरदाहा स्थित बंधन बैंक आयी थी. वह देर शाम एक टोटो से घर वापस लौट रही थी. इसी बीच परना डाबर मोड़ से पहले डाक बाबा के समीप एक बाइक और टोटो में टक्कर हो गयी. इसमें महिला गभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल महिला को लेकर टोटो चालक सिरदला पीएचसी पहुंचा. इसके बाद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद टोटो चालक महिला को लेकर सिरदला थाना पहुंचा. पुलिसकर्मियों द्वारा घटनास्थल परना डाबर थाना क्षेत्र में होने की बात कही गयी. इसके बाद टोटो चालक महिला का शव लेकर परना डाबर थाना पहुंचा और डर के मारे थाने से निकल गया. छानबीन के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. समाचार संकलन तक किसी भी प्रकार का शिकायत पत्र नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version