26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nawada News : हिसुआ की अपह्रत तीनों महिलाएं बरामद, दो नाबालिग सहित चार आरोपित गिरफ्तार

Nawada News : पुलिस ने पटना, नालंदा, शेखपुरा और नवादा जिले की 25 जगहों पर की छापेमारी

Nawada News : हिसुआ. हिसुआ के अरियन के जयप्रकाश नगर से एक ही परिवार की अपह्रत तीन महिलाओं को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहृत सास मंजू देवी के अलावा दो बहू सुग्गी देवी व बबिता देवी को वारिसलीगंज के शाहपुर मोड़ से बरामद किया है.

वहीं, पुलिस ने घटना में संलिप्त दो नाबालिग सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्काॅर्पियो को भी नवादा के न्यू एरिया से बरामद कर लिया किया. शुक्रवार को हिसुआ थाने में प्रेस काॅफ्रेंस के दौरान सदर डीएसपी-02 सुनील कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए यह जानकारी दी.

Nawada News : टून्नी सिंह अपह्रत महिलाओं को लेकर बार-बार स्थान बदलता रहा स्थान

उन्होंने बताया कि अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस के वरीय अधिकारी के द्वारा एसआइटी का गठन किया गया. यह टीम पटना, नालंदा, शेखपुरा व नवादा जिले की 25 जगहों पर छापेमारी की. अनुसंधान व तकनीकी विशलेषण के क्रम में ज्ञात हुआ कि टून्नी सिंह अपने सहयोगियों के साथ अपह्रत महिलाओं को लेकर बार-बार स्थान बदलता रहा.

इस क्रम में शेखपुरा के बरबिगहा, चौवुआरा, शेखोपुर सराय, नालंदा जिले के सरमेरा, पटना जिले के मराची और नवादा जिले के विभिन्न स्थानों सहित कुल 25 स्थानों पर छापेमारी की गयी. पुलिस की दबिश के वजह से आरोपित धराये और महिलाओं की बरामदगी हुई.

मामले में आरोपित अरियन गांव निवासी टून्नी सिंह उर्फ अरविंद सिह का बेटा अंकित कुमार, शेखपुरा के शेखोपुर सराय के निमी गांव निवासी स्वर्गीय अर्जुन सिंह का बेटा पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं, घटना में संलिप्त दो विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया है.

Nawada News : दोनों पक्षों के बीच सालभर से विवाद

पूर्व के केस का समझौता करने के लिए दबाव और लेन देन का मामला है. फौजदारी केस में समझौता को लेकर बनाया जा रहा था दबाव सदर एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि पूर्व के फौजदारी केस में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था. लेकिन, समझौता नहीं करने पर आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया.

कुछ लेन-देन की भी बातें सामने आ रही है. ग्रामीण और लोगों ने दोनों पक्षों के बीच सालभर से विवाद चलने की बातें कही जा रही हैं. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी और पूरे अनुसंधान के बाद ही सही तथ्य उजागर हो पायेगा. पुलिस मामले की सघन जांच और पूछताछ की कार्रवाई में जुटी हुई है.

रविवार 25 अगस्त को घटना हुई थी. 26 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जयप्रकाश नगर निवासी रामभजु मांझी का बेटा राजेश मांझी ने 26 अगस्त को हिसुआ थाने में अपनी मां मंजू देवी, पत्नी सुग्गी देवी और भभू बबिता देवी का बलपूर्वक अपहरण किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करवायी.

Nawada News : थाना जाने के दौरान महिलाओं को किया गया था अपहरण

पुलिस ने एससी/एसटी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज 511/24 दर्ज किया. राजेश मांझी के अनुसार 25 अगस्त की सुबह 08 बजे राजेश मांजी की मां मंजू देवी का अपहरण और दोपहर लगभग 02 बजे राजेश मांझी उसकी पत्नी सुग्गी देवी और भभू बविता देवी का नवादा हरिजन थाना जाने के दरम्यान सेराज नगर से अपहरण किया गया था.

राजेश के साथ मारपीट की गयी थी. केस में राजेश मांझी ने टुन्नी सिंह उर्फ अरविंद कुमार, गोपाल कुमार, सुदामा कुमार और अंकित कुमार पर आरोप लगाया था. घटना के 48 घंटे के बाद महिलाओं की बरामदगी नहीं होने पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने हिसुआ नगर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकाला था.

नारेबाजी की थी और थाने का घेराव कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया था. घेराव और प्रदर्शन के बाद पुलिस काफी सक्रिय होकर मामले के उद्भेदन और महिला की बरामदगी में जुट गयी थी. इसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

Nawada News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें