नवादा-वारिसलीगंज तक डबल लाइन का पुन: ट्रायल 23 को संभावित

10 जून को हुए वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक स्पीड ट्रायल में मिलीं थीं खामियां

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 11:18 PM
an image

नवादा कार्यालय. किउल-गया रेलखंड पर ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों की सुविधाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी की जा रही है. यात्रियों को सफर में परेशानी नहीं हो, इसके लिए विभाग की ओर से विशेष नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में विभाग की ओर से दोहरी पटरी पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि किउल-गया रेलखंड पर 129 किलोमीटर मानपुर से लक्खीसराय स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य काफी तेज गति से चल रहा है. इस साल 2024 के अंतिम माह तक दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने की संभावना है. दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो जायेगी. 10 जून को दोनों पटरी पर स्पीड ट्रायल में मिली थीं खामियां: वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन के बीच 10 जून को दोहरी पटरी पर ट्रेनों का स्पीड ट्रायल कराया गया. स्पीड ट्रायल में कुछ कमियां पाये जाने के बाद उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है. नन-इंटरलाॅकिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. नन-इंटरलाॅकिंग कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का स्पीड ट्रायल किया जायेगा. इसके बाद वरीय अधिकारियों के आदेश बाद दोहरी पटरी से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. नये स्टेशन पर ट्रेनों का होने लगेगा ठहराव: स्पीड ट्रायल के बाद नवादा स्टेशन तक दोहरी पटरी पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के साथ नवादा के नये स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जायेगा. नये स्टेशन पर दो नंबर प्लेटफाॅर्म का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसी प्लेटफाॅर्म पर ट्रेनें रूकेंगी. इसके बाद एक नंबर प्लेटफार्म का बाकी बचा काम को पूरा किया जायेगा. मात्र 18 किमी. दोहरीकरण कार्य होना शेष: रेलवे विभाग नवादा के यातायात निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि किउल-गया रेलखंड पर वर्तमान में 37 किलोमीटर में दोहरीकरण कार्य होना बाकी था, जिसमें वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक 19 किमी दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है. संभावित 23 जून से वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक दोहरी पटरी से परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके बाद नवादा से तिलैया स्टेशन तक मात्र 18 किमी तक दोहरीकरण का काम होना शेष रह जायेगा. संभावना है कि वर्ष 2024 के अंतिम माह तक दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. दोहरीकरण काफी तेज गति से चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version