ग्रामसभा में आयी शिकायतों का प्रशासन करेगा निबटारा

माखर पंचायत की विशेष ग्रामसभा में डीएम-एसपी हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 10:35 PM

नवादा कार्यालय.

प्रखंड की माखर पंचायत सरकार भवन हुड़राही में गंधी जयंती पर विशेष ग्रामसभा आयोजित की गयी. इसमें डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अभिनव धीमान शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. डीएम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शात्री के जन्म दिवस पर उनके आदर्श, उनके व्यवहार, उनके आचरण से हमलोग लाभान्वित होते हैं. गांधी जी का कथन सत्य और अहिंसा, अहिंसा परमो धर्म, हममें चेतना जगाते हैं. उन्होंने बताया कि जिस समय हम विकट परिस्थिति से जूझ रहे थे और परतंत्र थे. उस समय आजादी के लिए इनलोगों ने लड़ा लड़ी थी. डीएम ने स्वच्छता के बारे में बताया कि स्वच्छता देवत्व का दूसरा रूप है. परिवेश की स्वच्छता, मन की स्वच्छता व वातावरण की स्वच्छता होनी चाहिए. उन्होंने स्वच्छता पर युवाओं से अपील की कि आप सकारात्मक दृष्टिकोण बनाएं. वैमनस्यता नहीं रखें. उन्होंने कहा कि इस ग्राम सभा में आपके जो विचार हैं, उसे रेखांकित किया जायेगा. आज तकनीकी परिवर्तन का दौर है. सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर है. बहुत सारी योजनाएं सरकार की ओर से चलायी जा रही हैं. इसका आप लाभ लें. इस ग्रामसभा आयोजन के माध्यम से आपलोगों की शिकायतें और महत्वपूर्ण विकास के लिए जो भी सहमति होगी, जिला प्रशासन की ओर से सभी कार्य पूर्ण कराये जायेंगे. पानी की समस्या को लेकर उन्होंने बताया कि वार्डाें व बसावटों में छुटे हुए नल-जल की समस्या को शीघ्र ही दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली मजबूत है. लोक सभा चुनाव-2024 में कम वोट होने पर उन्होंने बताया कि आप वोट अवश्य करें, लोगों में वोट देने की प्रणाली को जागरूक करें. मतदान करना आवश्यक है.

डीएम-एसपी ने पंचायत सरकार भवन परिसर में किया पौधारोपण:

कार्यक्रम में एसपी ने स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि स्वच्छता ही ईश्वर का सम्मान है. अगर आप अपने घर, अपने आसपास की जगहों पर साफ-सफाई रखेंगे, अपने पड़ोसी जो हैं, वो भी साफ-सफाई रखेंगे. इससे पूरा गांव व पूरे पंचायत में स्वच्छता का माहौल बनेगा. मन की स्वच्छता रखें, अच्छे विचार रखें, स्वच्छता के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करें. वो अपने माता-पिता, बड़े बूजुर्गाें का सम्मान करें. इससे उनका भविष्य उज्वल होगा. डीएम ने नशामुक्ति, फिट इंडिया व स्वच्छता पर सभी ग्रामवासियों व मौजूद कर्मियों को शपथ दिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version