36 घंटों का निर्जला उपवास शुरू, खरना आज

सूर्योपासना का महापर्व छठ मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरु

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:49 PM
an image

नवादा. नगर जिलेभर में सूर्योपासना का महापर्व छठ मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरु हो गया. चार दिनों तक चलने वाले इस छठ पूजा के पहले दिन तमाम व्रतियों ने नहाय-खाय कर पूजन किया. इसमें सभी व्रतियों ने सुबह में पवित्र स्नान कर भगवान सूर्य की आराधना की. इसके बाद घर में कद्दू की सब्जी, चना दाल व अरवा चावल बनाकर भगवान को भोग लगाया. इसके बाद व्रतियों ने नहाय-खाय का प्रसाद ग्रहण किया. बुधवार को सभी व्रती पूरे दिन उपवास रखकर संध्या में खरना पूजन करेंगे. इसके साथ ही 36 घंटों का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा. छठ पूजा के नहाय-खाय में पवित्र स्नान को लेकर व्रतियों ने घर से निकलकर जलाशयों में स्नान किया. नगर के लाइनपार मिर्जापुर स्थित सूर्य मंदिर परिसर, शोभिया मंदिर तालाब, साहेबकोठी मंदिर स्थित कुंआ सहित अन्य जलाशयों व तालाबों के पास पवित्र स्नान को लेकर व्रतियों की भीड़ लगी रही. बता दें कि छठ महापर्व को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. पूरा माहौल छठमय हो गया है. परिवार के हर सदस्य छठ पूजा की तैयारी में जुटे हैं खरना पूजन की तैयारी बुधवार को खरना पूजा होगा. सुबह में श्रद्धालु नदी, तालाब, कुआं आदि जल स्रोतों से शुद्ध जल लेकर घर जायेंगे. इसी जल से खरना का प्रसाद बनाया जायेगा. रात्रि में छठव्रती भगवान भास्कर को भोग लगाकर खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगे. इसके बाद सगे संबंधियों को प्रसाद खिलाने का दौर शुरू होगा. इसके अगले दिन गुरुवार को संध्या कालीन पहला अर्घ होगा. वहीं, शुक्रवार को उगते सूर्य को तमाम व्रती अर्घदान करेंगे. नहाय-खाय से शुरू हुआ यह अनुष्ठान शुक्रवार तक चलेगा और व्रत का पारण कर समाप्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version