Rain Alert: बिहार के अधिकांश जिलों में पिछले तीन-चार दिनों से अच्छी बारिश नहीं होने से धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के चार जिलों में बारिश और वज्रपात का तत्कालीन पूर्वानुमान जारी किया है.
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान बादलों के गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. जारी पूर्वानुमान में यह भी बताया गया है कि इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
कैसा रहेगा पटना का मौसम
पटना के मौसम की बात करें तो आईएमडी के अनुसार आज बारिश की संभावना नहीं है, लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी. लेकिन, सोमवार से एक बार फिर मौसम बदलने की उम्मीद है. सोमवार से अगले तीन-चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: UPSC की नई भर्ती पर भड़के लालू यादव, बोले- आरक्षण खत्म करने के लिए केंद्र सरकार अपना रही ‘नागपुरिया मॉडल’
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई जिले में रहने वाले लोगों को बारिश के समय सतर्क रहने की सलाह दी है. बाहर निकलते समय छाता या रेनकोट लेकर निकलें. किसी भी बिजली के खंभे या पेड़ निकट न खड़ें हो. इस दौरान वज्रपात की संभावना को देखते हुए किसानों को भी खेत में न जाने की सलाह दी गई है.
ये वीडियो भी देखें: फिर चर्चा में गोपाल मंडल, पार्टी के नेता ने लगाए गंभीर आरोप