12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारदीगंज में मजदूरी मांगने गये युवक की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या

थानाक्षेत्र के कुझा गांव में मजदूरी मांगने पर एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गयी है. घटना शनिवार की देर शाम की बतायी जा रही है.

नारदीगंज. थानाक्षेत्र के कुझा गांव में मजदूरी मांगने पर एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गयी है. घटना शनिवार की देर शाम की बतायी जा रही है. बताया गया कि कूझा निवासी स्व गंगा चौहान के पुत्र बजरंगी चौहान का 25 हजार रुपये मजदूरी अपने गांव के ही सकिंदर चौहान के पुत्र रवि चौहान के यहां बाकी थी. शनिवार के दिन बजरंगी मजदूरी का बकाया मांगने रवि चौहान के घर गया. मजदूरी मांगने पर रवि चौहान बजरंगी को गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने पंचायती करा कर मामले को सुलझा दिया. पंचायत के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गये. उसी दिन शाम के समय में रवि चौहान ने अपने ननिहाल मटिहानी गांव में फोन करके अपने ममेरे भाई को जानकारी दे कर बुलाया. फोन करने के बाद मटिहानी निवासी रामवृक्ष चौहान, वाल्मीकि चौहान, श्रवण चौहान सहित 10-12 लोगों के साथ आया और बजरंगी चौहान के घर में घुस कर मारपीट करने लगा. बजरंगी को पीटता देख कर उसका भतीजा लालो चौहान, गोविंद चौहान और कृष्ण चौहान बीच बचाव करने लगा. बीच बचाव करने के दौरान उन लोगों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. तब ग्रामीणों ने सभी जख्मियों को उपचार के लिए सदर अस्पताल नवादा ले गया. जहां ड्यूटी में रहे कार्यरत चिकित्सक ने बजरंगी के गंभीर स्थिति को देखते हुए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया. बजरंगी के परिजन पावापुरी जाने की तैयारी कर रहे थे तब तक उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि मृतक के पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसका कांड संख्या 209/24 है. इसमें 10 लोगों को आरोपित किया गया है. कांड संख्या दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अवधेश कुमार उर्फ मद्दू को गिरफ्तार कर लिया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें