परनाडाबर थाना में पुलिस की हिरासत में थे प्रेमी-प्रेमिका, घटना से हड़कंप सिरदला. सोमवार को सिरदला प्रखंड के परनाडाबर थाना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. थाना परिसर के एक कमरे की खिड़की में गमछा का फंदा बनाकर एक युवक फांसी पर झूल गया. हालांकि, युवक की करतूत पर पुलिस की नजर समय रहते पड़ गयी. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने युवक को थाना के सरकारी वाहन से सिरदला पीएचसी लाया. वहां मौजूद चिकित्सक डॉ अजय चौधरी ने युवक का प्राथमिक इलाज किया. उसके बाद चिंताजनक हालत में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया. पीएचसी से रेफर होने के उपरांत पुलिसकर्मी थाना के वाहन से ही युवक को लेकर सदर अस्पताल नवादा पहुंचे. वहां से भी चिकित्सकों की टीम ने युवक को बेहतर इलाज के लिए चिंताजनक हालत में पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल रेफर कर दिया है. प्रेम-प्रसंग का है मामला दरअसल, पूरा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित नक्सल थाना परनाडाबर का है. परनाडाबर थाने की डायल 112 की टीम की ओर से नवाडीह गांव से एक प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर परना डाबर थाना लाया गया. पुलिस की निगरानी में थाना के सिरिस्ता में प्रेमी युगल को रखा गया. इसी बीच मौका पाकर युवक पास में रहे गमछे को खिड़की के ग्रिल में फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया. हालांकि, पुलिसकर्मियों की नजर समय रहते युवक पर पड़ गयी. उसके बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में युवक को फंदे से निकाल कर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. समाचार संकलन तक युवक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. युवक की पहचान परना डाबर थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी प्रमोद कुमार व युवती बंझौरिया गांव की बतायी गयी है. क्या कहते हैं थानेदार इस बाबत परनाडाबर थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि डायल 112 की टीम एक प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर थाना लायी थी. थाने के कंप्यूटर रूम में युवक ने पास में रहे गमछे से खिड़की के ग्रिल में फांसी लगा ली है. फिलहाल, इलाज के लिए युवक को लेकर पुलिस विम्स जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है